शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संदला के प्रांगण में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर
digital India TV:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संदला के प्रांगण में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के सरपंच श्री लखन गुर्जर द्वारा विद्यालय प्रांगण में झंडा वंदन किया गया । झंडा वंदन के पश्चात मुख्य अतिथि श्री बद्रीलाल जी नोरा वाले , सरपंच श्री लखन गुर्जर, उपसरपंच श्री गोवर्धन लाल पाटीदार द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत संस्था के शिक्षक श्री प्रमोद पांचाल राधेश्याम पोपंड्या एवं माधव लाल धाकड़ द्वारा किया गया। अतिथियों का शब्दों से स्वागत संस्था के प्राचार्य श्री दिनेश दुबे ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा किया । तत्पश्चात ग्राम संदला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शारदा ज्ञान मंदिर, बालक प्राथमिक विद्यालय, एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम के समाजसेवी श्री रतन लाल जी पाटीदार द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई । ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री गोवर्धन लाल पाटीदार द्वारा भी समस्त विद्यालयों को कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया गया
ग्राम पंचायत संदला द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु शा उ मा वि संदला के प्राचार्य श्री दिनेश दुबे का पुष्प हार श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम मैं समस्त प्रस्तुतियों को पंचायत द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में आनंद उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु हेतु राज्य स्तर पर चयनित छात्र मदन गिरवाल एवं तेजू पाटीदार का भी स्वागत किया गया। आई.टी. और ब्यूटी के छात्र-छात्राओं को भी सर्टिफिकेट कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमे शिक्षक सुमित सिंह चौहान ने छात्र मयंक पाटीदार को वितरित किए
शा उ मा वि संदला की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति पर आधारित कार्यक्रम को विशेष रूप से सराहा गया ।
ग्राम पंचायत द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को मिष्ठान वितरित किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री लच्छीराम गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री मुकेश कुमार पुरोहित द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात शारदा स्व सहायता समूह द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को विशेष भोज कराया गया।