प्याज पर निर्यात शुल्क के विरोध में रतलाम में भी किसानो कि ट्रेक्टर रैली
रातलाम/ D I T NEWS :- प्याज पर निर्यात शुल्क के विरोध में रतलाम में भी किसानो ने ट्रेक्टर रैली निकाली। रेली महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और सेलाना बस स्टैंड स्थित फल मंडी पर समाप्त हुई। रैली में किसान नेत्री पूनम पंडित भी शामिल हुई।
केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात शुल्क में वृद्धि करने से किसान भड़क गए हैं।
सोमवार को प्याज उत्पादक किसानों ने केंद्र सरकार के प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क के विरोध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को किसानो ने मंडी में नीलामी कार्य बन्द करा दिया था। बुधवार को भारतीय संयुक्त किसान संगठन के बेनर तले किसानो ने ट्रेक्टर रेली निकाली। किसान आंदोलन से जुड़ी नेत्री पूनम पंडित के नेतृत्व में शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई । प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगाए जाने से नाराज किसानों ने प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। महू नीमच मार्ग स्थित कृषि मंडी से ट्रैक्टर रैली निकाली गई जो सैलाना बस स्टैंड फल मंडी पर समाप्त हुई है
इस विरोध प्रदर्शन में किसान नेत्री पूनम पंडित,, डीपी धाकड़, राजेश पुरोहितसमरथ पाटीदार , जगदीश पाटीदार सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।