सिंधी समाज ने मनाया धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

सिंधी समाज ने मनाया धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस
सिंधी समाज ने मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस
डिजिटल इंडिया टीवी :- रतलाम स्थित श्री गुरुनानक भवन विरियाखेड़ी में सिंधी समाज द्वारा ध्वजा रोहण किया गया
 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी
भारतीय सिंधू सभा रतलाम एवं शहीद हेमू कालाणी चेरीटेबल ट्रस्ट  के तत्वाधान तथा जनशक्ति संस्था की उपस्थिति में राष्ट्रीय पर्व 74 वाँ  गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
   कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के सभी वरिष्ठजनों सिंधी  पंचायत के  पदाधिकारी एवं जनशक्ति के समस्त सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में तिरंगा झंडा लहराया गया ,
माँ सरस्वती व हेमू कालाणी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान गाया गया व
कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया| 
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत श्री विनोद करमचंदानी जी ने किया| 
मंच पर  पंचायत के अध्यक्ष श्री आर. के.सतवानी जी , जिला अध्यक्ष श्री राजू मलकानी जी ,श्री हाशु कल्याणी जी, श्री मुरली  आवतानी जी, श्री एफ. एम. धनवानी जी, श्री कमलेश  दरवानी जी,श्री रमेश  चौयथानी जी श्री खंडेलवाल जी,  आदि उपस्थित थे ।
सभी ने राष्ट्रीय पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।
महिला शाखा के नेतृत्व  में छोटे बच्चों द्वारा भी देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई |
सभी बच्चों का उत्साह देखकर श्री सतवानी जी द्वारा गिफ्ट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया |
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजू मलकानी जी ने किया ।
एवं कार्यक्रम का आभार श्री जय जी टेकचंदानी ने माना।   
उक्त कार्यक्रम की जानकारी कविता नेनानी ने दी।