विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम पर बच्चों की अनेक प्रस्तुतियां

विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम पर बच्चों की अनेक प्रस्तुतियां

"आयो रे शुभ दिन आयो रे
होठों पे मुस्कान गुलाबीलायो रे
आयो रे शुभ दिन आयो रे।
केसरियो रंगीलो सूरज आयो रे
आयो रे शुभ दिन आयो रे।"
रतलाम:- डिजिटल इंडिया टीवी:- आज का दिन सही मायनों में बहुत ही शुभ है क्योंकि 
74वे गणतंत्र के साथ साथ आज वसंत पंचमी भी है और रतलाम का स्थापना महोत्सव भी आज ही है।
गणतंत्र का मतलब होता है जनतंत्र, लोगों का तंत्र। प्रजातंत्र यानी प्रजा का शासन है।  जनता ही अपना प्रतिनिधि चुनती  है। आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ और हमारा देश गणतंत्र बना।"
और आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी है, वार गुरुवार है। माता सरस्वती का दिन है और वसंतपंचमी का दिन है।

"देखो बसंत ऋतु आयी
बागों में कलियां मुस्काई
आमों में मंजर का आना 
हवा में सुगंध बस जाना 
क्यारी क्यारी सरसों फैली
खिल रही है नई हर कली
देखो बसंत ऋतु है आई"
और आज ही की तिथि में हमारी स्वप्न नगरी रत्नपुरी अस्तिव में आई।बाद में राजा रतनसिंह के नाम पर इसका नाम रतलाम पड़ा
और इस तरह रतलाम की स्थापना हुई।

तो आज हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है। तिहरी खुशी का दिन है तो क्यों न मंगल गीत गाये हम । क्यों न आज मुस्काये हम।
क्यों न नाचें गायें और इठलायें हम।"
उक्त पंक्तियां और विचार शासकीय हाई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनिता दासानी द्वारा आज 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर  पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में  व्यक्त किये गए।

सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती अनिता दासानी द्वारा ध्वज पूजन एवम वंदन किया गया। तिलक लगाकर हार फूल पहनाकर शीश नवाकर प्रार्थना की तत्पश्चात डोरी खींच कर ध्वजारोहण किया। साथ साथ सामूहिक स्वर में बच्चो एवम स्टाफ ने राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के पश्चात गांव में देशभक्ति रैली निकाली गई जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।।


    इस अवसर पर बच्चो ने देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। छात्र कचरू धाकड़ ने अपनी  कविता  कुछ इस तरह  सुनाई।
" हमारी पहचान तो यही है कि हम हिंदुस्तानी हैं "
कु. संतोष ने अपनी कविता " आज हम याद करे उन वीरों को जिनकी शहादत के बाद यह देश गणतंत्र हुआ" सुनाई।
छात्र संदीप धाकड़ ने गीत प्रस्तुत किया "उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, पुकारता ये देश है पुकारती माँ भारती।"

 विद्यालय में दूसरा कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवम सरस्वती पूजन का था। इस अवसर पर ग्राम ईसरथुनी के सरपंच महोदय श्री नाथूलाल भाभर एवम उपसरपंच श्री जयराजसिंहजी  राजपुरोहित तथा समस्त पंचायत सदस्य एवम जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन एवम पालकगण पंचायत के  झंडावंदन से निपटकर  पश्चात विद्यालय में उपस्थित हुए।।   

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवम भारत माता का पूजन अर्चन किया । कु चंचल एवं कु संजना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । 
विद्यालय परिवार द्वारा सरपंच महोदय, उपसरपंच महोदय एवम कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों  का बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । जिसमे सरपंच,उपसरपंच एवं प्राचार्य द्वारा बच्चों को पुरस्कार भेंट किये।
आदर्श छात्र का खिताब कक्षा दसवीं के कचरू धाकड़ ने हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ मीडियाकर्मी छात्र नारायण धाकड़, सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थापक छात्र के रूप में हरिओम खारोल  को पुरस्कृत किया गया। 

,देशभक्ति कार्यक्रम में प्रथम बालाराम स्वरचित काव्यपाठ हेतु, द्वितीय संदीप धाकड़  देशभक्ति गीत प्रस्तुति, तृतीय नृत्य हेतु  बुलबुल धाकड़ ,पायल भाभर, मधुबाला प्रजापत ,एवं तुलसी धाकड़ को दिया गया  ।
शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूजा डोडियार ,द्वितीय राहुल डोडियार, तृतीय उमेश धाकड़ रहे।हिंदी दिवस पर सुंदर लेखन प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा भूरिया और कचरू धाकड़ और द्वितीय संदीप धाकड़ और राहुल डोडियार रहे।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम राहुल डोडियार द्वितीय बुलबुल धाकड़ और रेणुका राठौर तृतीय उमेश धाकड़ रहे ।। 


 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को दर्शाए जाने वाले  नाटक में प्रथम उमेश धाकड़ द्वितीय संजना धाकड़ तृतीय संतोष धाकड़ रहे। 
काव्य पाठ प्रतियोगिता में शिवा धमनिया ने" खूनी मेंहदी" कविता के लिए और बलराम मईडा ने स्वरचित कविता के लिए पुरस्कार प्राप्त किए।
सर्वाधिक उपस्थिति के लिए कक्षा 10वी से संजना धाकड़ और कक्षा 9वी से राहुल डोडियार को पुरस्कार दिए गए। 
सत्र 2021 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वी की शानू धाकड़(प्रथम स्थान) ऋतु डामर (द्वितीय स्थान) एवम कक्षा 9वी में प्रमिला बैरागी (प्रथम स्थान) और संदीप धाकड़ (द्वितीय स्थान) प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत किया  गया।
इसी तरह खेलकूद पुरस्कार में साईकल रेस,100 मीटर,200 मीटर रेस,कबाड़ी तथा खो खो के अंतर्गत प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार दिए गए।।   


14 नवंबर को आयोजित 
बाल मेले के अंतर्गत
प्रथम स्थान पनिपताशे की स्टाल लगाने वाले हरिओम खारोल को,द्वितीय स्थान अलुबड़े की स्टाल को और तृतीय स्थान नीम्बू पानी और ठंडी छाछ को दिया गया ।
कु संजना धाकड़,चंचल धाकड़,कचरू धाकड़,संदीप धकार, संदीप उपाध्याय,सपना डोडियार,पूजा कतार इत्यादि को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।। 

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में ग्राम ईसरथुनी के सरपंच श्री नाथूलाल भाभर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि " आप चाहे खेलो कूदो कुछ भी करो लेकिन पढ़ाई सबसे ऊपर आती है, इसलिए अब तुम पढ़ाई में जुट जाओ।"

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी सोलंकी ने किया और आभार श्रीमती लालिमा क्षोत्रिय ने माना।
कार्यक्रम के अंत में विध्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया एवम बच्चों को लडडू वितरित किये  गए।