सांगाखेड़ा में प्रभू श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आज : विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, अक्षत एवं कलश का पूजन कर रक्तदान शिविर प्रारम्भ

News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews,freeblooddonationcamp,camp,raktdaanjivandan, ayodhya,rammandir,Ayodhyatemple

सांगाखेड़ा में प्रभू श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आज : विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, अक्षत एवं कलश का पूजन कर रक्तदान शिविर प्रारम्भ

सांगाखेड़ा में प्रभू श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आज : विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, अक्षत एवं कलश का पूजन कर रक्तदान शिविर प्रारम्भ

D I T NEWS :- बेहतर स्वास्थ्य और रक्तदान सेवा के क्षेत्र में हर समय हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप अपना बेहतर सहयोग देता है। क्षेत्र में आयोजित विभिन्न रक्तदान शिविरों के जरिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सांगाखेड़ा में प्रभू श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, अक्षत एवं कलश का पूजन कर रक्तदान शिविर प्रारम्भ किया गया इसी के अंतर्गत सांगाखेडा के युवाओ और ग्रामवासियों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल ने कहा कि इस महोत्सव के उपलक्ष सांगाखेड़ा के ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया है। रक्तदान एक महादान है जो कई मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होगा।

यह रहे उपस्थित

हंसराज पाटीदार अल्खेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, हिम्मत पाटीदार, वासुदेव पाटिदार, पंकेश पाटीदार, सुभाष प्रजापत कन्हैयालाल पाटीदार, रामनिवास पाटीदार, बालेश्वर पाटीदार आदि मौजूद थे।।

इनकी रही विशेष भूमिका

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल सदस्य समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार दिलीप पाटीदार बोदीना अरुण पटेल नगरा आसिफ खान हर्षित महावर अक्षांश मिश्रा दीपक पाटीदार अंबोदिया।।

आभार ब्लड टीम नीरज गुप्ता ने माना।

 इसे भी पढ़ें :-गली - मोहल्लों में निकल रही अक्षत कलश की शोभायात्रा, घर - घर पहुंच रहा 22 जनवरी का निमंत्रण - नगर के छोटे - बड़े सभी मंदिरों में हो रही महाआरती, मेरी बस्ती - मेरी अयोध्या का लग रहा नारा -