आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान समापन समारोह आयोजित
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-mahilaBalVikas-Ratlamcollector
रतलाम/ D I T NEWS :- कलेक्टर जिला रतलाम राजेश बाथम,जनपद अध्यक्ष बाजना कैलाश मुनिया,जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र देवदा,जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. रजनीश सिन्हा,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा,तहसीलदार बाजना मेहमूद अली,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना मनीष भंवर,सहायक संचालक म.बा.वि. सुश्री अंकिता पंड्या, बीएमो श्री हिमांशु राव व विकासखंड कृषि अधिकारी जगदीश अलावा की उपस्थिति में जनपद सभागृह बाजना में संपूर्णता अभियान समापन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वागत भाषण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना श्री मनीष भंवर द्वारा प्रस्तुत किया गया। उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा द्वारा संपूर्णता अभियान के विभागीय संकेतक और कार्ययोजना अनुरूप कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जनपद अध्यक्ष बाजना श्री कैलाश मुनिया द्वारा सभी संकेतक हेतु विभागीय अधिकारियों के कार्य को सराहा गया। कलेक्टर जिला रतलाम श्री राजेश बाथम द्वारा अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवम बाल विकास,जनपद पंचायत एवं कृषि विभाग की पूरी टीम को 06 संकेतक में 100% उपलब्धि प्राप्त करने हेतु बधाई दी। आगामी समय में शासन की महत्वपूर्ण सभी योजना का लाभ हर किसी तक पहुंचे एवं साथ ही आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित समस्त संकेतकों पर अधिक ध्यान देकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजन में आकांक्षी ब्लॉक फेलो सुश्री शीतल मानकर,जिला समन्वयक ममता संस्था श्री सुनील सेन,ब्लॉक समन्वयक एनआरएलएम श्री विजय भाटी, बीपीएम श्री मोइनुद्दीन अंसारी,जनपद से श्री अजय व्यास,कृषि विस्तार अधिकारी,सचिव,सरपंच,महिला एवं बाल विकास के समस्त पर्यवेक्षक,स्वास्थ्य विभाग से सभी सीएचओ, एएनएम,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फील्ड लेवल स्टाफ व टीम को प्रश्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बीएमओ श्री हिमांशु राव द्वारा किया गया।