अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार, कुल 02 अवैध देशी पिस्टल जप्त
अवैध हथियारों के विरुद्व नीमच पुलिस का अभियान- अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार, कुल 02 अवैध देशी पिस्टल जप्त- रतनगढ पुलिस को मिली सफलता*
मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा फरार आरोपी शंकरलाल मेघवाल को 02 अवैध देशी पिस्टल सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को थाना रतनगढ द्वारा आरोपी साहिल पिता सन्तोष गेहलोद जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी हरिजन कालोनी नीमच, अमन पिता नरेन्द्र पंवार जाति गाछा उम्र 19 साल निवासी नया बाजार नीमच व दीपेश पिता दिनेश पथरोड जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी हरिजन कालोनी नीमच को कुल 03 अवैध देशी पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया जाकर थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 185/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपीयों द्वारा उक्त जप्तशुदा देशी अवैध पिस्टल शंकरलाल पिता रामलाल मेघवाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम डोराई थाना बैगू जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) को देना जाना बताया गया, जिस पर आरोपी शंकरलाल मेघवाल की तलाश लगातार की गई लेकिन आरोपी घटना दिनांक के बाद से फरार होना पाया गया। दिनांक 23.12.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर शंकरलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से पूर्व में क्रय की गई 02 अवैध देशी पिस्टल जप्त की गई है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड, सहायक उप निरीक्षक मदनलाल सिंगाड, आरक्षक 70 संदीप जाट, आरक्षक 469 भानुप्रतापसिंह भाटी, आरक्षक 473 कृष्णा धाकड, आरक्षक 301 ईश्वरसिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा।