शहर में निकला 30 जुआरियों का जुलूस, इसे देखकर हर कोई चौका

शहर में निकला 30 जुआरियों का जुलूस, इसे देखकर हर कोई चौका

रतलाम/ D I T NEWS  :-रतलाम के प्रताप नगर में बीती शाम जुए के अड्डे से पकडे गए जुए के तीस आरोपियों को पुलिस ने जुलूस निकाल कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। इन आरोपियों पर जुआ एक्ट के अलावा पुलिस ने शांतिभंग करने की धारा 151 भी लगाई है।


उल्लेखनीय है कि स्टेशन रोड पुलिस ने रविवार शाम को प्रताप नगर में चलाए जा रहे जुए के एक अड्डे पर छापा मारा था और यहां जुआ खेल रहे तीस जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से ढाई लाख रु, से अधिक नगद रुपए भी जब्त किए थे।

स्टेशन रोड पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ ही शांत भंग करने की धारा 151 दप्रसं का प्रकरण भी लगा दिया है। धारा 151 के आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाता है। स्टेशन रोड पुलिस जुए के सभी आरोपियों को पैदल ही कलेक्टोरेट कार्यालय तक ले कर गई ताकि शहर के लोग इनका जुलूस देख सके। जुलूस की शक्ल में न्यायालय ले जाने के दौरान कई आरोपी अपना मुंह छुपाने की कोशिश करते देखे गए।

जुए के सभी आरोपियों को शहर एसडीएम संजीव केशव पाण्डे के समक्ष पेश किया गया। जहां एसडीएम श्री पाण्डे ने इन सभी को पचास पचास हजार रूपये के बंधपत्र सम्पादित करने के आदेश दिए तथा इन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जिसमें जुआ खेलते पकड़ा :-  जितेन्द्र सिह, गणपत बागरी, विनोद लोहार, गोपाल राठौर, राजा खान, अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन, असपाक खान, रईस कुरैशी, दिनेश सिलावट, रुस्तम खोखर, अमजद मेवाती, शेरा मेवाती , सलीम बक्श, सलीम शाह, नटवर मेवाडा, पप्पन खा, जावेद खा आमीन खान, रमेश धाकड, हिम्मत कुमावत, मोहम्मद लई शेख, महिपाल सिह, असरफ हुसैन, अजहर खान, संजु कुमार, विजय राठौर, शाकीर अंसारी, शानु शाह, इरफान हूसैन जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पकड़कर  मौके पर से कुल जुआ राशि  2 लाख 57 हजार 220 रुपये व 10 ताश की गड्डी एवं 31 मोबाईल जप्त कर सभी जुआरियों के विरुध्द धारा ¾ जुआ अधिनियम में के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।