हेलमेट अभियान के तहत शहर के थानों  एंव ट्राफीक थाना द्वारा अभियान

हेलमेट अभियान के तहत शहर के थानों  एंव ट्राफीक थाना द्वारा अभियान

रतलाम/ D I T NEWS :- पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सि़द्वार्थ बहुगुणा के निर्देश में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला रतलाम में आज थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जाकर सीट बेल्ट ,हेलमेट लगाये जाने एंव यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक समझाईस दी जा रही है। आज दिनांक 01 मई 2023 को हेलमेट अभियान के तहत शहर के शहर के थानों  एंव ट्राफीक थाना द्वारा अभियान के तहत कुल 72 चालानी कार्यवाही करते हुए  लगभग 21600 रूपयें वही देहात के थानों द्वारा 35 चालानी कार्यवाही की जाकर का 10500 रूपयें शमन शुल्क प्राप्त किया गया । हेलमेट अभियान के तहत जिला रतलाम में कुल 107 चालान बनाये गये  जाकर कुल 32100 रूपयें समन शुल्क प्राप्त किया गया। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के में कुल 67 चालान बनायें जाकर  जाकर कुल 22000 रूपयें शमन शुल्क प्राप्त किया गया । हेलमेट पहने हेतु शहर एंव देहात के थानों द्वारा  लगभग 750 लोगो  लोगो का आवश्यक समझाई दी गई वही । लोागे को हेलमेट पहनने हेतु यह अभियान निरतंर जारी रहेगा ।