राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री कश्यप जी करेंगे। देश की 90 से अधिक संस्थान सम्मिलित होंगे।

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-rojgarMela-RoyalCollege-Royalcampus-Royalhospital-jobalert-jobMela

राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री कश्यप जी करेंगे। देश की 90 से अधिक संस्थान सम्मिलित होंगे।

रतलाम/ D I T NEWS :- राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, सालाखेड़ी कैम्पस में 27 अप्रैल, रविवार को सुबह 9.30 बजे से मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें म.प्र., गुजरात, राजस्थान व अन्य प्रदेशो के लगभग 90 औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा उनके संस्थानों के विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से सीधी भर्ती कर, अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

रोजगार मेले में प्रदेश के किसी भी विद्यालय, महाविद्यालय से 10वी, 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भाग लेने की पात्रता है। रोजगार मेले का आयोजन राॅयल काॅलेज द्वारा किया गया है, इस आशय की जानकारी देते हुये, राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रशासक प्रो. प्रफुल्ल उपाध्याय ने बताया कि, मेगा रोजगार मेले का शुुभारंभ म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री चेतन्य काश्यप जी के कर कमलों से होगा।

रोजगार मेले के शुभारंभ पर आयोजित समारोह के विशेष  अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय जी, समाजसेवी श्री सुशील अजमेरा जी, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा जी एवं उद्योगपति श्री जयन्त वोहरा जी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन श्री प्रमोद गुगालिया जी करेंगे।

श्री प्रफुल उपाध्याय ने बताया कि राॅयल कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के केम्पस ड्राईव प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष पहली बार अन्य शिक्षण संस्थाओ के विद्यार्थियों को भी नौकरी के अवसर देने के लिए मेगा रोजगार मेला लगाया गया है, जो कि जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला है। विद्यार्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने हेतु क्यूआर कोड जारी किया गया है, ताकि उन्हें राॅयल काॅलेज में आने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिये परेशानी का सामना ना करना पड़े। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा व सभी प्रवेशार्थियों के लिये केम्पस में समुचित व्यवस्थायें भी की गई है।

श्री उपाध्याय ने यह भी बताया कि, मेगा रोजगार मेले के प्रभारी प्रो. दिनेश राजपुरोहित व संयोजक डाॅं. रविन्द्रकौर अरोरा है। राॅयल महाविद्यालय के 50 प्राध्यापको को रोजगार मेले की व्यवस्थायें सौपी गई है, जिनमें मेनेजमेंट प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री, फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. जगदीश डूके, कामर्स विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शर्मा, साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. दीपिका कुमावत, लाईफ साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. कपिल केरोल, डाॅ. आनन्द त्रिवेदी, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. गजराज सिंह राठोर, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. स्नेहा चैरसिया, कशिश पोरवाल, गरिमा मिश्रा, आंचल नागर आदि प्रमुख है। 

Advertisement...