96 वर्ष के पहलवान ने दिया आशीर्वाद और 3 साल के बच्चे ने दादा को किया प्यार..

96 वर्ष के पहलवान ने दिया आशीर्वाद और 3 साल के बच्चे ने दादा को किया प्यार..

रतलाम/ D I T NEWS :- मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसंपर्क आनंद कॉलोनी में रहा। जहां हाजी बाबु पहलवान अलीगढी से मुलाकात पारस दादा की हुई।  बाबू पहलवान 96 वर्ष के हैं। उनसे दादा ने आशीर्वाद लिया पहलवान अलीगढ़ी ने कहा कि तुम निश्चिंत रहो, तुम जरुर जीतोगे। हम सब मिलकर तुम्हें जीतायेगे। वही आगे चलकर एक छोटा बच्चा आया और उसने कहा कि दादू से मिलना है। तो फैयाज मंसूरी ने उसे गोद में उठाया और उसने दादा को प्यार किया तथा दादा ने भी उसको लाड किया। 3 साल के उसे बच्चे का नाम मोहम्मद उमर मंसूरी था।                

जनसंपर्क प्रातः 10 बजे वार्ड क्र. 29 में लॉ कॉलेज से प्रारंभ होकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्र आनंद - कॉलोनी, समता नगर, पुलिस लाईन, राजस्व नगर, होमगार्ड कॉलोनी, माहेश्वरी प्रोटिन्स, झुग्गी झोपड़ी, साईनाथ कॉलोनी, प्रताप नगर, मंगलम् सिटी, मिड टाउन पर समापन हुआ।

8 को रहेगा दादा का जनसंपर्क।                       

8 तारीख को  दादा का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 22 व 28 में रहेगा। वार्ड क्रमांक 22 को प्रात 10:00 बजे से जनसंपर्क प्रारंभ किया जाएगा। वार्ड के रामप्रसाद भांबी व निरंजन चौहान साथ में रहेंगे। जिसका मार्ग अमृत सागर गार्डन से प्रारंभ अमृत सागर कॉलोनी, मल्टी स्टोरी, श्रीनगर, नेमिनाथ कॉलोनी, श्रीनगर, सिद्धि विनायक,ओसवाल नगर, रामनगर, ईश प्रेम बस्ती, शंकरगढ़, डोंगरे धाम, मोती नगर, आदिवासी क्षेत्र मोती नगर,  संत नगर, आदर्श कल्याण नगर, भगत पूरी से त्रिपोलिया गेट पर समापन होगा तथा वार्ड नंबर 28 में मधुबाला गुर्जर ,रजनीकांत व्यास द्वारा क्षेत्र का जनसंपर्क शाम को 5:00 बजे कराया जाएगा। जिसमें दादा कि साथ मयंक जाट भी रहेंगे। राजीव नगर वेयरहाउस के पास प्रारंभ होगा दिलीप नगर,अर्जुन नगर, बजरंग नगर,आजाद नगर पर समापन किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या,  राजीव रावत, पार्षद आशा रावत, फय्याज मंसूरी , प्रेमलता व्यास, शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली , डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई अवीजीत सुराणा, टीनू मेन आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।