कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी वार्डों में वार्ड प्रभारी द्वारा प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया के समर्थन में सघन जनसंपर्क
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Congresscandidate-election2024-kantilalbhuriya

रतलाम/ D I T NEWS :- आज कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी वार्डों में वार्ड प्रभारी द्वारा प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया गया मतदाताओं को कांग्रेस की घोषणा पत्र की प्रति वितरित की गई! शाम को शास्त्री नगर रहवासी क्षेत्र में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जनसंपर्क किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेंद्र सिंह अठाना, पारस सकलेचा दादा, फैयाज मंसूरी, पार्षद नासिर कुरेशी, सलीम बागवान, जोएब आरिफ, राहुल दुबे जोंटी, प्रदीप राठौर, मुस्तफा स्टेशन वाला, अमिताभ शर्मा, सौरभ अग्रवाल, सोनू व्यास, देवेंद्र वैराल, जाकिर हुसैन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे