ग्रामीणो की समस्या को लेकर कांग्रेस ने दिया राजयपाल के नाम ज्ञापन

ग्रामीणो की समस्या को लेकर कांग्रेस ने दिया राजयपाल के नाम ज्ञापन

रतलाम/ D I T NEWS :- जिला किसान कांग्रेस कमेटी रतलाम जिला अध्यक्ष राजेश भरावा ने किसान कांग्रेस कमेटी जावरा पिपलोदा के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र नल जल योजना केनाम पर पेयजल विभाग के द्वार करोड़ो का भ्रष्टचार किया जा रहा है सभी ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के ठेकेदार के द्वार सड़के खोद दी गई लेकिन कार्य बहुत ही धीमी गति से और बहुत ही ख़राब किया जा रह हे जिससे ग्रामीणों को आनेवाले समय में बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ेगा राजस्व विभाग के द्वार जो ग्लत्तीय की जा रहि ही उसे भी सुधारा जाएं क्योंकि इनकी ग्लतियो की वजह से किसानों को समय और पैसे की बरबादी कर रहे हे,राजस्व विभाग द्वारा कई किसानों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे हे और इसी ने समस्या हे जो ग्रामीण बहुत अधिक परेशान है और कोई अधिकारी इन समस्याओं का समाधान करने को तेयार नही है और  किसानों और ग्रामिणो को  बेवजह इस मंहगाई की मार में इधर उधर भटकने को मजबूर हे पर कोई अधिकारी समस्या को समाधान करने को तेयार नही हे सभी अधिकारी दलालों की तरह काम कर रहे हे। जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने जीआरएस की समस्या कों  लेकर एसडीएम साहब को अवगत काराया। इन सभी समस्या को लेकर जावरा पिपलोदा के ब्लॉक अध्यक्ष नेतृत्व में जावरा अनुविभागीय अधिकारी को राजयपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमे राजेश भरावा ने भी किसान कांग्रेस की ओर से अपना पूर्ण समर्थन दिया इसमें जावरा पिपलोदा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई दिलीप सिंह चंद्रावत प्रेमसुख पाटीदार सुशील कोच्चटा किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनपाल सिंह जी रमेश शाह कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश यादव चिकलाना प्रदेष उपाध्याक्ष रामनारायण हरा जावेद पॉपुलर एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा,श्रीपाल जेन, मनोहर लाल जी शर्मा शंकर लाल जी राठोर प्रहलाद रणायार,आरटीआई जिला अध्यक्ष दीपक परमार असावती घनश्याम हयारी, फिरदौस खान, आशीष शर्मा, दिनेश कुमावत जीतू मालवीय, राधेश्यम जी कुमावत, रामविलास धाकड मोरिया  कपिल सिसोदिया और आसपास गांव से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान साथी उपस्थित रहे।