जन-जन योग से निरोग समाजजन यज्ञाहूति का लाभ लें

रतलाम/ D I T NEWS :- आर्य समाज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम पाचों संगठनों द्वारा योगमय यज्ञमय भक्तिमय रोगमुक्त स्वर्ण भारत संकल्प लिए नियमित नि:शुल्क योग कक्षा स्वाध्याय में समस्त आवासीय क्षेत्र एवं नगरवासी योग साधकगण प्रकृतिमय परिवेश में महर्षि दयानंद वैदिक विघालय, इन्दिरा नगर रतलाम प्रात: 06 बजें से 07:15 बजें तक सम्मिलित होकर स्वस्थ शरीर संरचना का नवनिर्माण करें
योगगुरु पतंजलि युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नित्येन्द्र आचार्य राजेश चांदवानी की देखरेख में योग साधकगण लाभ ले रहे हैं योग कक्षा संयोजक प्रकाश अग्रवाल के प्रयासों से नियमित योग कक्षा संचालित की जा रहीं हैं प्रति रविवार प्रातः 08:30 बजें सामूहिक औषधीय हवन कुंड महायज्ञ में समाजजन नगरवासी आहूति देकर धर्म लाभ लेंकर ऋषि सभ्यता संस्कृति के संवाहक बनें