रतलाम पुलिस की सटोरियों के विरुद्ध करवाई, अलग-अलग जगह पर दबिश देकर सटोरियों को पकड़ा

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-thanamadakchok-ratlampolice-satoriye

रतलाम पुलिस की सटोरियों के विरुद्ध करवाई, अलग-अलग जगह पर दबिश देकर सटोरियों को पकड़ा

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम एसपी की हर पहल रंग लाती हुई दिख रही है, शहर में कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात के समय बेवजह घूमने और चौराहों पर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सभी थानों की टीमें रातभर सड़कों पर गश्त कर रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं।

वही रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आज माणकचौक थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अमित कुमार द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत आज एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक टीआई सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड, मोमीनपुरा मांडली व धान मण्डी मे दबीश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले लोकेश पिता जगदीश निवासी प्रितम नगर, गुड्डु पिता बाबु 38 साल निवासी बावडी थाना शीवगढ, मोहम्मद रफीक पिता अब्दुल रहमान 52 साल निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम, रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान 30 साल निवासी हाट रोड रतलाम, भेरुलाल पिता रुग्नाथ 28 साल निवासी ग्राम नंदलई, अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम 38 साल निवासी हिम्मत नगर रतलाम के कब्जे से 2540 रुपये, सट्टा सामग्री जप्त की गई। सभी के खिलाफ प्रथक-प्रथक सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफुर मोमीनपुरा व गोलु निवासी बाजना बस स्टेण्ड फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

दिनांक  02.12.24 को टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड , मोमीनपुरा मांडली व  धान मण्डी मे दबीश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम 02 गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ 03 मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम 04 रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम 05 भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम 06 अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम के कब्जे से 2540/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त की जाकर प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 643/24, 644/24 ,645/24, 646/24, 647/24 ,648/24, धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफुर घोसी नि.मांडली मोमीनपुरा रतलाम व गोलु गवली नि. बाजन बस स्टेण्ड रतलाम जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है । 

इनकी रही सरहानीय भूमिकाः- उनि प्रविण वास्कले , कार्य.उनि ए.पी.सींह , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर.764 रमेश चौहान ,चीता पार्टी आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , आर.722 चन्द्रशेखर, आर.19 अविनाश मीश्रा माणकचौक रतलाम।