विकासखंड सैलाना एवं बजाना की संयुक्त अंतर विभागीय कार्यशाला।

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

विकासखंड सैलाना एवं बजाना की संयुक्त अंतर विभागीय कार्यशाला।
रतलाम/ D I T NEWS :- दिनांक 99 2025 को सैलाना जनपद सभागृह में कृमि मुक्ति भारत एवं एनीमिया मुक्त भारत की कार्यशाला  अनु विभागीयअधिकारी तरुण जैन की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत सैलाना की अध्यक्षता कैलाश बाई चारेल  की उपस्थित में की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग/ शिक्षा विभाग/ प्राइवेट स्कूल / जनपद/महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए इस प्रशिक्षण में कृमि को खत्म करने के लिए अभियान 23 सितंबर 2025 को किया जाएगा एवं जो बचे हुए बच्चों /किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती महिलाओं को दिनांक 26/9 /2025 को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जावेगी  l 

कृमि नाशक गोली का महत्व बताया गया एवं कृमि कैसे और कहां से पैदा होते हैं  एवं उसका क्या इलाज है एवं क्या सावधानी रखना चाहिए एल्बेंडाजोल गोली एवं आयरन फोलिक एसिड गोली के फायदे  बताया एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत स्कूलों में दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड गोली बच्चों को उम्र अनुसार खिलाई जाना है एवं निरंतर रूप से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को खिलाई जाना है जिससे शरीर में खून की कमी नहीं हो एवं बच्चों का मानसिक विकास हो l यह कार्यशाला विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल एवं कपिल कुमार यति समन्वयक एडवोकेसी एक्शन उज्जैन द्वारा दिया गया इस दौरान सैलाना विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेश डांगे/डी.सी.एम. कमलेश मुगल बी.ई.ई. कैलाश यादव सैलाना बी.पी.एम .धनसिंह रावत बी सी एम श्रीमती रेखा गढ़वा बाजना से बीपीएम मोइन खान बीई ई वीनस डेविड आदि उपस्थित रहे l