रतलाम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी, यात्रियों को  पीटते रहे गुंडे, लात-घूंसे भी चलाए चाकू से गोदने का प्रयास भी किया, कहा- सुरक्षा देने वाली पुलिस

रतलाम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी, यात्रियों को  पीटते रहे गुंडे, लात-घूंसे भी चलाए  चाकू से गोदने का प्रयास भी किया, कहा- सुरक्षा देने वाली पुलिस

रतलाम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी, यात्रियों को  पीटते रहे गुंडे, लात-घूंसे भी चलाए

चाकू से गोदने का प्रयास भी किया, कहा- सुरक्षा देने वाली पुलिस


D I T NEWS:- रतलाम के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम एक बार फिर गुंडागर्दी सामने आई यहां पर दो यात्रियों के साथ दो बदमाशों ने खुलेआम लात घुसे से मारपीट करने और चाकू से हमला करने का प्रयास किया |

रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का दावा करने वाली आरपीएफ व जीआरपी की पोल उस समय खुल गई जब दो बदमाश खुलेआम यात्रियों को लात घूंसों के साथ चाकू से मारते रहे। स्टेशन परिसर में न तो आरपीएफ के जवान मौजूद थे और नहीं जीआरपी के बदमाशों का उत्पात करीब 10 मिनिट तक चलता रहा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी यात्री ने बनाया लिया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल रविवार शाम करीब 8 बजे प्लेटफार्म दो से लगे सर्कुलेटिंग एरिया में अचानक दो बदमाश यात्रियों को पकड़कर मारपीट कर चाकू मारने लगे। मारपीट के वीडियो में दोनों बदमाश यात्रियों को पकड़कर चाकू लेकर मारते हुए दिख रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ ने युवकों को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया।

(सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो)

मारपीट के वीडियो में दोनों बदमाश यात्रियों को पकड़कर चाकू लेकर मारते हुए दिख रहे हैं। जीआरपी थाने लाने के बाद पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम इमरान पुत्र इख्तियार निवासी पशुपति मार्ग जिला आलीराजपुर व सद्दाम पुत्र याकूब निवासी ग्राम अमलाथा कसरावद होना बताया। एक आरोपी युवक के पास पुलिस ने चाकू बरामद किया है। दोनों नशे में थे। 

बताया जा रहा है कि शुरुआत में आरोपितों ने पुलिस को बरगलाने के प्रयास किया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थिति साफ हो गई।

जीआरपी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट व 151 में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस निकलवा रही है।