पुलिस की सख्ती का असर देर रात देखने को मिला बेवजह घूमने और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई , हाट की चौकी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता... । 

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-AnuragYadav-hatkichauki-Ratlampolice-ratlamsp-crime-crimenews

पुलिस की सख्ती का असर देर रात देखने को मिला बेवजह घूमने और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई , हाट की चौकी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता... । 

रतलाम/D I T NEWS :- एसी कार्रवाई से बदमाशों में दहशत का माहौल बना हुआ है और घटनाओं में अंकुश सा लगता हुआ असर दिख रहा है....

बात करें तो रतलाम शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात के समय बेवजह घूमने और चौराहों पर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सभी थानों की टीमें रातभर सड़कों पर गश्त कर रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी कर रही हैं।

शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बेवजह हीरोगिरी करने वाले, तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जमा करने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। हाट की चौकी में 50 से 55 लोगों की जांच की गई, अनुराग यादव व उनकी टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की गई, चेकिंग करने पर एक व्यक्ति राजा घोसी निवासी मराठों का वास की आदतन अपराधी है जिस के पास एक धारदार चाकू मिला चाकू के मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया,एक के पास से चाकू वही दूसरी ओर एक व्यक्ति को चौकी के सामने जाते हुए चेक किया तो लोहे का पंच जैसे हथियार भी बरामद हुए। एसी कार्रवाई से बदमाशों में दहशत बनी हुई है l

वही बात कर तो कुछ समय पूर्व थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग में भी एक आदतन अपराधि से चाकू बरामद किया था।

गत रात्रि एसे की गई चौकी प्रभारी अनुराग यादव द्वारा करवाई 

चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि में 50 से 55 संदिग्धों की चेकिंग की, जिन्हें थाने लाकर आवश्यक समझाइश दे कर रवाना किया। चेकिंग के दौरान 08 आदतन बदमाशों को भी चेक किया गया। इस दौरान आदतन बदमाश राजा पिता मोहम्मद सलीम घोसी उम्र 21 वर्ष निवासी मराठो का वास रतलाम को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

रतलाम एसपी अमित कुमार कि पहल से रात के समय अनावश्यक गतिविधियों पर रोक लगाने और असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।