04 माह पुर्व हुई चोरी का किया खुलासा : MP Police

Ratlam Police, MP Police, Crime News, Latest News, Breaking News, Live News, Trending News, Sp Ratlam, DD Nagar Thana Ratlam,

04 माह पुर्व हुई चोरी का किया खुलासा : MP Police
Ratlam Police Crime News Arrested Theft

थाना दीनदयाल नगर रतलाम पुलिस ने 04 माह पुर्व हुई चोरी का किया खुलासा

रतलाम/ D I T NEWS :- करीब 4 माह पुर्व थाना दीनदयाल नगर रतलाम के ग्राम बिबडौद के फरियादी अकबर उर्फ छोटु बेलिम निवासी 02 अशोक नगर रतलाम की स्टन क्रेशर मशीन पर से दिनांक 12-13.08.2023 की दर्मीयानी रात्रि के 11.00 बजे से सुबह 06.00 बजे के बीच पोकलेन मशीन के दो बकेट ,एक डम्पर की ट्युफ गैस टंकी ,पानी की मोटर चार होल की , 04 रिडेक्शन गैर, 04 डमरु , 08 रिटन रोले केबल आदी सामान किमती  करीब 03 लाख रुपये अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे थाना दीनदयाल नगर पर अप.क्र. 980/23 धारा 380 भादवि का अपराध पंजिबध्द किया गया था।

कार्यवाही का विवरणः- मुखबीर सुचना पर फोर्स निरीक्षक सुरेन्द्र सिह गडरिया उनि. शांतिलाल चौहान ,उनि कान्तिलाल सोनार्थी, प्रआऱ.577 मनोज पाण्डेय ,आर.519 बिल्लर सिंह ,आर. 961 रोशन राठोड, म.आर. 419 मोना शक्तावत द्वारा पर्यावरण पार्क के सामने शिवगढ रोड रतलाम से दो लडके राजेश उर्फ राजप्रिय पिता रमेश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी शेलेज मईडा थाना रावटी व लक्ष्मण उर्फ सुखलाल पिता कालु चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी सदर को गिरफ्तार कर आरोपीगण से चोरी किया मश्रुका 03 लाख रुपये का व घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकप MP43G5186 किमती 06 लाख रुपये के जप्त किया गया।

आरोपी का ब्योराः- 01 राजेश उर्फ राजप्रिय पिता रमेश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी शेलेज मईडा थाना रावटी ।
02 लक्ष्मण उर्फ सुखलाल पिता कालु चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी शेलेज मईडा थाना रावटी

जप्त सामग्री का विवरण  - पोकलेन मशीन के दो बकेट , एक डम्पर की ट्युफ गैस टंकी ,पानी की मोटर चार होल की , 04 रिडेक्शन गैर, 04 डमरु , 08 रिटन रोले केबल आदी सामान किमती करीब 03 लाख रुपये व घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकप MP43G5186 किमती 06 लाख रुपये कुल किमती 09 लाख रुपये  
 
सराहनीय भूमिकाः-01.निरीक्षक सुरेन्द्र सिह गडरिया 02. उनि. शांतिलाल चौहान 03 उनि कान्तिलाल सोनार्थी, 04 प्रआऱ.577 मनोज पाण्डेय 05. आर.519 बिल्लर सिंह 06. आर. 961 रोशन राठोड, 07. म.आर. 419 मोना शक्तावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

इसे भी पढ़ें : "दो गज दूरी मास्क है जरूरी"फिर लौट कर आया कोरोना का नया वेरिएंट, क्या-क्या रखें सावधानियां