रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi, Latest News Hindi, Delhi Samachar, Breaking News Hindi, News in Hindi Today, Business News in Hindi, Delhi News in Hindi, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी, ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी, न्यूज़ हिंदी, दिल्ली न्यूज़, Delhi News, Latest News Delhi, Delhi Latest News, Today Delhi News, आज का समाचार, हिंदी समाचार, आज का मुख्य समाचार, ताजा समाचार हिंदी, ताजा समाचार, आज का हिंदी समाचार, आज की ताजा समाचार, रतलाम स्थापना दिवस,

रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
रतलाम/ D I T NEWS :- बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी रतलाम राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजनों में नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति अपनी शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेगी।
आयोजन को लेकर गुरुवार को रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वानुमति से रतलाम स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
आयोजन को लेकर 4 जनवरी दोपहर 2 बजे राजपूत समाज धर्मशाला में महिलाओं की बैठक रखी गई है।
बैठक में प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, मंगल लोढ़ा, राजेंद्र अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र पाटीदार, सुशील सिलावट, विपल्प जैन, गौरव मूणत, अनिल कटारिया, रविंद्र पाटीदार, राकेश नाहर, गोपाल शर्मा, अभय काबरा, आदित्य डागा, राजेंद्र पाटीदार (आयुष्मान), गोपाल शर्मा (तार वाला), नरेंद्र श्रेष्ठ, मनीष रावल, डॉ. हितेश पाठक, सौरभ जैन, राकेश पीपाड़ा, सलजीत राजावत, धीरज प्रजापत आदि मौजूद रहे।