जेथवार ने झूठे प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर 9 दिन तक जेल में रखने की शिकायत
रतलाम/ D I T NEWS :- मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसमें सीएसपी, एसडीएम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी सहित थाने के स्टाफ के खिलाफ आवेदक हिम्मत जेथवार ने झूठे प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर 9 दिन तक जेल में रखने की शिकायत की।
मानव अधिकार आयोग की बेंच द्वारा सुनवाई करते हुए उक्त मामले को जांच हेतु कहाँ गया है। हिम्मत ने मानवाधिकार के माननीय अध्यक्ष को बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान वह 18 जुलाई को नीमच में था। जहां से स्टेशन रोड थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रतलाम लाए ओर 151 लगाकर फिर एसडीम न्यायालय रतलाम शहर में पेश कर जेल भेज दिया था।
इस पूरे मामले को लेकर हिम्मत द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग करने के साथ ही इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।