धूमधाम से मना रतलाम की सर्किल जेल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Janmashtami-Krishnajanmotsav-circlejailratlam
रतलाम/D I T NEWS :- रतलाम सर्किल जेल रतलाम में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मप्र शासन और जेल मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार धूम धाम से मनाया गया l
भगवान श्री कृष्ण से सबंधित झांकी बनाई गई और भजन संध्या का आयोजन किया गया l
सर्किल जेल में माननीय श्री प्रहलाद पटेल, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री अशोक पोरवाल पूर्व अध्यक्ष, रतलाम विकास प्राधिकरण, श्री प्रदीप उपाध्याय जिला अध्यक्ष बीजेपी, श्री राधेश्याम मंडलोई ADM, श्री अनिल भाना SDM, कई पार्षद और गणमान्य अतिथि जलज सांखला और सजल आदि उपस्थिति थे I
अतिथियों, जेल स्टॉफ और बंदियों ने श्री कृष्ण के विग्रह की पूजा अर्चना की और झूला झूलाया I इस अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने भी इस अवसर पर भजन "श्रीमन नारायण "...गाया I
जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म काराग्रह में हुआ इसलिए जेल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विशेष महत्व है I श्री ब्रजेश मकवाने उप जेल अधीक्षक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया I