कांग्रेस कमेटी रतलाम कार्यालय मे बनाया स्वतंत्रता दिवस
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम कार्यालय पर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया! एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के संदेश का वाचन किया गया !
इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, यासमीन शेरानी, कुसुम चाहर, सतीश पुरोहित, प्रवक्ता जोयब आरिफ, राजीव रावत, संगीता कांकरिया, कमरुद्दीन कछवाय, श्रीमती आशा रावत, बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मेहमूद शेरानी, नासिर कुरेशी, सलीम बागवान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया ओर आभार प्रदर्शन अमर सिंह शेखावत ने किया
