इन महानगरों में अब नहीं मिलेगी तंदूरी रोटी, इस कारण सरकार ने लगा दिया तंदूर पर बैन
डिजिटल इंडिया टीवी:- मध्य प्रदेश में तंदूरी रोटी खाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. अब भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तंदूरी रोटी नहीं मिल सकेगी. बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने तंदूरी पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
दरअसल, मध्य प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है. सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया है. मध्य प्रदेश के खाद्य विभाग ने यह आदेश जारी किया है. खाद्य विभाग की तरफ से प्रदेश के होटल-ढाबे संचालकों को नोटिस दिए जा चुके हैं. खाद्य विभाग ने आदेश के अंतर्गत बढ़ते प्रदूषण का हवाला दिया है.
ढाबे-होटलों पर पड़ेगा भारी असर
जारी आदेश में खाद्य विभाग ने होटल और ढाबों के संचालकों को साफ तौर से कहा है कि अब लकड़ी-कोयला के तंदूर का उपयोग नहीं होगा. इसके एवज में इलेक्ट्रिक ओवन या एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में तंदूरी रोटी का जबरदस्त चलन है. तंदूरी रोटी खाने के प्रदेश में लोग बड़े ही शौकीन हैं. लेकिन प्रदेश सरकार के इन निर्देशों के बाद तंदुरी रोटी खाने वाले शौकीनों को तो झटका लगा ही है. साथ ही इस आदेश ने ढाबे-होटल के मालिकों की भी नींद उड़ा दी है. ढाबा मालिकों को अंदेशा है कि सरकार के इन आदेशों के बाद ढाबा होटल कारोबार पर जबर्दस्त असर पड़ेगा |