गुना बस हादसा के दृष्टिगत रतलाम पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बसों को किया जा रहा चेक
गुना बस हादसा के दृष्टिगत रतलाम पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बसों को किया जा रहा चेक
D I T NEWS:- दिनांक 28.12.2023 को गुना बस हादसा के दृष्टिगत रतलाम जिले में गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय यातायात श्री अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उनि होतीलाल विश्वकर्मा, सउनि गणेश शर्मा एवं हमराह फोर्स यातायात रतलाम द्वारा जिला रतलाम के प्रमुख मार्गो व बस स्टेण्डों पर यात्री बसो की गहन चैकिंग कर बसों का परमीट, फिटनेश, बीमा आदि वाहन सम्बंधी वेध दस्तावेजो की चैकिंग कर कुल 85 बसों की चैकिंग की गई।
बस चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP41P0673 बीना फिटनेस की पाये जाने पर शहर जावरा में जप्त की गई है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु रतलाम जिले सभी वाहनों की चेकिंग रतलाम पुलिस द्वारा की जा रही है जिसके अंतर्गत सभी वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक किए जाएंगे, सभी वाहन चालकों को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट विंड स्क्रीन पर चश्मा करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। जिले में निरंतर अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही जारी रहेगी।