आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर ने किया रक्तदान

आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर ने किया रक्तदान

 रतलाम/ D I T NEWS:- सर्दियों में खून गाड़ा हो जाता है जिससे हम कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं जो साल भर में 2 बार रक्तसेवा देना चाहते हैं उन्हें ठंड में जरूर रक्तदान करना चाहिए स्वयं के स्वस्थ के लिए लाभदायक होता हैं यह बात टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य रक्तवीर अक्षांश मिश्रा ने कही।।

जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती मरीज श्रीमती काली बाई बद्री जावरा निवासी को एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी कैसे की गंभीरता को देखते हुए टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य दिलीप पाटीदार बोदीना में रक्तबीर श्री मिश्रा को संपर्क किया केस की गंभीरता को देखते हुए श्री मिश्रा ने तत्काल अपना सारा काम छोड़कर सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।।

श्री मिश्रा का यह 14वा रक्तदान है अक्षांश मिश्रा टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं जो हर तीन माह में स्वयं रक्तदान करते हैं एवं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं एवं मदद करते हैं।।

इनका रहा विशेष योगदान

समाजसेवी का वेणु हरिवंश शर्मा टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल सक्रिय सदस्य रक्तवीर दिलीप पाटीदार बोदीना अरुण पटेल नगरा नागेश्वर पाटीदार आसिफ खान हर्षित महावर दीपक पाटीदार अंबोदिया दीपांशु शर्मा।।