12 बोर लायसेंसी बंदूक नगदी 05 लाख 73 हजार रुपये तथा चंदी की मूर्तियाँ, सिक्के व आभूषण जप्त
▪️थाना नरवर अंतर्गत ग्राम हरनावदा में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।
▪️ घटना के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में जिनमें दो आरोपीयो पर था 2-2 हजार का ईनाम ।
▪️ घटना में प्रयुक्त दो हाईड्रालिक कटर,चोरी की गई 12 बोर लायसेंसी बंदूक नगदी 05 लाख 73 हजार रुपये तथा चंदी की मूर्तियाँ, सिक्के व आभूषण जप्त।
उज्जैन/ D I T NEWS :- पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा चोरी गए अपराधो में त्वरित निकाल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक(हेड क्वार्टर) श्री संतोष कौल, थाना प्रभारी नरवर श्री संजय मण्डलोई,सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव द्वारा चोरी का खुलासा कर 04 आरोपियों को मश्रुका सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 01.05.2023 को फरियादी निवासी ग्राम हरनावदा ने थाना नरवर आकर रिपोर्ट कि दिनांक 10/05/2023 को रात्रि में करीब 12 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। दिनांक 11.05.2023 को प्रातः करीब 6 बजे यह ज्ञात हुआ कि आज्ञात चोर खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर घर की अलमारी में रखा 17 लाख रुपए नगद एक लायसेंसी बंदूक, चांदी के सिक्के नग लगभग 15-20 एवं चांदी की मूर्तियाँ, एक चांदी का नारियल व चाँदी के आभूषण कुल वजन चाँदी लगभग 500 ग्राम चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 100/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु 2,000 रूपये का ईनाम की घोषणा की गई तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए टीम ने तकनीकी एवम् मैदानी आसूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहनों एवम् आरोपी को चिह्नित किया। दिनांक 02.07.23 को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि गुना देवास, उज्जैन से आये घटना के आरोपी जो देवास स्टेशन के निकट पुल के नीचे इकट्ठे होकर ट्रेन से गुजरात चोरी करने जाने वाले हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपीयों को अभिरक्षा में लिया गया उक्त आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो हाईड्रोलिक कटर, वायर कटर, पेंचकस एवं टॉमी जब्त की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीयों ने बताया कि चोरी की गई नगदी व चाँदी थाना पंवासा स्थित डेरे तथा ग्राम सारोल जिला देवास में स्थित घरों में छिपा कर रखी है। आरोपीयो की निशांदेदी पर टीम में आरोपीयों के घरों से एक लाइसेंसी बंदूक (12 बोर) नगदी 05 लाख 73 हजार रुपये तथा चेंदी की मूर्तियाँ, सिक्के व आभूषण जप्त किये हैं।
आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। माननीय न्यायालय से आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। फरार साथीयों की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नरवरश्री संजय मण्डलोई सायबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव, उनि गणपत सिंह मुजाल्दा, सउनि पवन कुशवाह, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, प्रआर. सुभाष पटेल, आर. गजधर वर्मा, आर. राहुल पांचाल, आर. अरविंद पटेल, आर विशाल आर्य, आर. देवानंद, प्र. आर. सोमेन्द्र दुबे, प्र. आर. रूपेश बिडवान, प्र. आर. कुलदीप भारद्वाज, प्र. आर. कृपा शंकर, प्र आर प्रेम समस्वाल, प्र. आर. महेश जाट, प्र.आर. राजपाल चंदेल,आर बलराम सिंह गुर्जर, आर अजीस मंसूरी,आर गुलशन •चौहान, सैनिक सुनील सिंह की मुख्य भूमिका रही।