नेपाल पशुपति नाथ के दर्शन कर वही की रुद्राक्ष की माला लाकर ..... तीसरी बार भाजपा विधायक उम्मीदवार के रूप में माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप

रतलाम:- तीसरी बार भाजपा विधायक उम्मीदवार के रूप में माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप जी की हैट्रिक 70000 मतों से हो यही मनोकामना के साथ नेपाल पशुपति नाथ के दर्शन कर वही की रुद्राक्ष की माला लाकर
भाजपा नेता मधु शिरोड़कर ने भेंट की इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रभु जी नेका ने कहा कोरोना काल एवं डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार विघ्न के रूप में आए फिर भी मात्र विधायक के रुप में रतलाम में बिना वर्ग भेद के जो विकास की इबारत गढी उससे हर वर्ग के लोगों में खुशी की लहर है जनता का साथ है पशुपतिनाथ का आशीर्वाद है अब तो निश्चित ही श्री चेतन्य जी काश्यप की हैट्रिक 70000 मतों से होगी