मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलटी 30 से अधिक घायल ,2 की मौत..

मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलटी 30 से अधिक घायल ,2 की मौत..

रतलाम जिले पिपलोदा थाना अंतर्गत बामनखेड़ी घाट पर मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी   

रतलाम/ डिजिटल इंडिया टीवी:- रतलाम जिले पिपलोदा थाना के अंतर्गत ग्राम बामनघाटी में बड़ा हादसा मजदूरी कार्य से बाहर जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी खाई जिससे लगभग 2 लोगो की मौत और लगभग 30 से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना है मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की घाट पर चढ़ते वक्त घटना घटी और पिकअप वाहन पलटी खाते  हुए अत्यधिक दूरी पर जा गिरी घटना में गंभीर घायलों को एंबुलेंस और रहवासियों की मदद से जिला चिकित्सालय रतलाम लाया गया जहा घायलों का इलाज जारी है। घायल सभी एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे है।

घायल नाबालिग भूरालाल पिता गौतम उम्र 14 साल ने बताया की पिकअप में सवार सभी लोग मजदूरी करके ग्राम पिपलोदा धामनोद से अपने गांव लांबापुरा जा रहे थे तभी रास्ते में पिकअप के बामनघाटी पर पलटी खाने से सभी सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए और 2 लोग मृत हो गए।