गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कहां करें , 3 स्थानों पर होगा गणेश प्रतिमा का संग्रहण
News-ratlam-letestnews-hindinews-breaking-news-ratlamnews-GaneshPratima-Ganeshvisarjan-Ganeshchaturthi
नागरिक गणेश प्रतिमा संग्रहण केन्द्रों पर विसर्जन हेतु रखें 3 स्थानों पर होगा गणेश प्रतिमा का संग्रहण
रतलाम/D I T NEWS :- जनसुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम द्वारा 17 सितम्बर मंगलवार अनंत चर्तुदशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण, हनुमान ताल प्रांगण, अमृत सागर स्थित गढ़ कैलाश मंदिर पर गणेश प्रतिमा संग्रहण स्थल बनाये गये है, जहां संग्रहित प्रतिमाओं को सम्मान पूर्वक विसर्जन हेतु बंजली बायपास स्थित तालाब ले जाया जायेगा।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि भगवान श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा बनाये गये उक्त प्रतिमा संग्रहण स्थलों पर गणेश प्रतिमाओं को विधि विधान से पूजा-अर्चना कर रख दें प्रतिमाओं को पुरे सम्मान के साथ विसर्जन हेतु ले जाया जायेगा।