लोकसभा चुनाव , रतलाम पुलिस का संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च
News

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च
रतलाम/ D I T NEWS :- आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के। निर्देशन में एवम अति.पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार खाखा के नेतृत्व में रतलाम पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.05.24 को नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों शेरानीपुरा, मोचिपुरा, महलवाड़ा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के अपील की गई है।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक, थाना प्रभारी माणक चौक श्री रंजीत सिंगार , थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, थाना प्रभारी आई ए रतलाम राजेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक रतलाम मोहन भर्रावत, सूबेदार कैलाश बघेल, सूबेदार मोनिका सहित शहर के चारो थाने के बल एवं सहित शहर के चारो थाने के बल एवं एसएसडी कंपनी सहित कुल 150 पुलिस कर्मीचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे।