ट्रक से टक्कर मारकर 3 लोगो की मृत्यु व 3 लोगो को घायल करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews,crime,truckdriver,accident,accidentnews

ट्रक से टक्कर मारकर 3 लोगो की मृत्यु व 3 लोगो को घायल करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

ट्रक से टक्कर मारकर तीन लोगो की मृत्यु एवम् 03 लोगो को घायल करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार


सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस को मिली आरोपी तक पहुंचने में सफलता

रतलाम/D I T NEWS :- दिनांक 14.12.23 को कुड़ेल नदी पुल मलवासा खाचरोंद रतलाम रोड पर फातिमा बी पति मुबारीक कुरेशी, उम्र 52 वर्ष, मुबारीक पिता अब्दुल अजीज कुरेशी, उम्र 55 वर्ष एवं फरजाना पिता जलील अहमद कुरेशी, उम्र 09 वर्ष, सभी निवासी कुरेशी  मंडी, थाना माणकचौक रतलाम को अज्ञात आयशर ट्रक चालक द्वारा वाहन तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया गया । एक्सीडेंट से आई चोंटो से कारण एक ही परिवार के तीन लोगो की एक साथ मृत्यु हो गई । घटना में तीन लोग अमन उर्फ अरमान पिता अनवर हुसैन बागवान, फैजान शेख पिता रफीक मुसलमान एवं मोहसीन बागवान घटना से घायल होकर उपचार हेतु अस्पताल भर्ती हुये। आरोपी अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । सूचना पर से थाना नामली पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 485/23 धारा 304-ए, 279, 337 भादवि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । 
 

पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महोदय श्री अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक श्री धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में अज्ञात वाहन चालक की पतराशी एवम गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया । घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर संदिग्ध आयशर ट्रक रतलाम तरफ से नीले रंग के पाईप भर खाचरोद तरफ जाना पता चला जिसकी पुष्टि घटना के समय पीछे से आने वाले चश्मदीद साक्षियों ने की। 

सीसीटीवी एवं चश्मदीद साक्षी के आधार पर आयशर ट्रक क्रमांक- MP 09 GF 6879 के  वाहन चालक भारतसिंह पिता भगवती प्रसाद देवडा, जाति राजपूत, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम जलवा, थाना घटिया, जिला उज्जैन का नाम सामने आया जिससे पूछताछ करने पर भारत सिंह ने जुर्म एवं घटना घटित करना स्वीकार किया गया एवं वाहन मालिक धर्मेंद्र उर्फ बबलू पिता दयाराम चौहान, जाति बलाई, उम्र 38 वर्ष , निवासी हरसौदन, थाना पंवासा, जिला उज्जैन द्वारा भी घटना कारित होने की पुष्टि की गई । आरोपी वाहन चालक भारतसिंह से आयशर ट्रक वाहन क्रमांक- MP 09 GF 6879 एवं वाहन संबंधित दस्तावेज़ जप्त किये गये । आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 151,107,116 (3) जा.फ़ौ. की कार्यवाही करके आरोपी माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया गया
     
गिरफ्तार आरोपी  -भारतसिंह पिता भगवती प्रसाद देवडा, जाति राजपूत, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम जलवा, थाना घटिया, जिला उज्जैन 
            
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी नामली निरीक्षक श्री धर्मेंद्र शिवहरे, चौकी प्रभारी बांगरोद उनि. अशोक दीक्षित, सउनि सरदार सिंह परमार, प्रआर. 861 अनिरुद्धसिंह, काप्रआर. 889 रामचन्द्र बारोड, काप्रआर. 440 शिवपाल सिंह सिसौदिया, आर. 177 बहादुर सिंह चौहान, सायबर सेल आर. मयंक व्यास एवं सैनिक 122 दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

इसे भी पढ़ें: - रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता,हत्या के आरोपियों को 12 घंटे में किया गिरफ्तार