बेरहम बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

बेरहम बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार

रतलाम / D I T NEWS :- जिले के सरवन में एक बेरहम बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी यह घटना सुनी वह दंग रह गया और उसे बेटे पर लानत भेजने लगा। हत्यारे बेटे ने अपनी मां की हत्या कर उसके मृतिका शरीर को नीम के पेड़ से लटका कर फरार हो गया ताकि यह वालों की मृतिका ने आत्महत्या की है।

दरअसल घटना गुरुवार की देर शाम 9:00 बजे के आसपास की है। आरोपी पुत्र आसाराम पिता मालिया काम कर अपने घर लौटा और फिर खाना खाने की बात को लेकर उसकी 65 वर्षीय मां जीवाबाई से बहस हो गई। इस बहस के चलते आरोपी पुत्र आसाराम ने गुस्से में आ कर घर में रखे डंडे और ईद से मां पर वार किए। तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मां जान नहीं निकली। इसके बाद मृतिका मां जीवा बाई ने शरीर को आरोपी पुत्र आस्पराम ने घर के ही पास में लगे नीम के पेड़ से लटका दी ताकि पुलिस को यहां लग जाए की महिला ने आत्महत्या की है। इसके बाद से वह फरार है। 


मामले को रिपोर्ट आरोपी के पिता और मृतिका के पति ने पुलिस थाना सरवन में दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।