स्वर्गीय श्री जयपाल जी देवानी की स्मृति में एक रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

स्वर्गीय श्री जयपाल जी देवानी की स्मृति में एक रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

रतलाम/ D I T NEWS :- आज आज दिनांक 5 में रविवार 2024 को पुष्पा वाधवा मेडिकल स्टोर्स स्टेशन रोड रतलाम पर स्वर्गीय श्री जयपाल जी  देवानी की स्मृति में एक रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जय छजलानी के द्वारा किया गया । शिविर में आमंत्रित डॉक्टर श्री गौरव जी नाहर एवं डॉक्टर रचित अग्रवाल और डॉक्टर मेघा  घोड़ावत की उपस्थित में रोगियों का परीक्षण किया गया । इस शिविर में 50 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर उचित मार्गदर्शन दिया गया।  जिन मरीजों को दवाइयां लिखी गई है उन्हें 5 दिन बाद अथवा 7 दिन बाद परीक्षण हेतु बुलाया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन पुष्पा वाधवा मेडिकल के संचालक श्री जितेंद्र देवानी द्वारा किया गया डॉक्टर शर्मा जी द्वारा एवं उनकी टीम ने प्रारंभिक परीक्षण कर विभिन्न मरीजों को संबंधित डॉक्टर को दिखाने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का आभार श्री सुनील जी देवानी द्वारा किया गया।