रतलाम में पत्रकारों का फूटा आक्रोश , पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका ,वाहन रैली निकालकर PM के नाम ज्ञापन सौंपा...
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Pahalgamterroristattack-Ratlamjournalist-Pahalgam-JammuKashmir-terroristattack

रतलाम प्रेस क्लब के आह्वान पर पत्रकार और अन्य नागरिक दोपहर 12 बजे कोर्ट चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने किया। इसमें आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया पहलगाम क्षेत्र में हुई हालिया आतंकी घटना, जिसमें 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई, पर अमानवीय और बर्बर है, बल्कि यह हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती भी है। इस प्रकार की घटनाएं देश के एकता और अखंडता पर कुठाराघात है। इस दौरान पाकिस्तान का नक्शा भी जलाया। हमले का शिकार हुए लोगो को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी और अभिभाषक मौजूद रहे।
ये मांगें रखीं ज्ञापन में
- इस जघन्य आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए।
- हमले के दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।।
- शहीदों के परिवारों को समुचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए।
- जम्मू-कश्मीर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
- आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाले तत्वों और संगठनों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की जाए।
- बांग्लादेश में हिन्दूओ के साथ हिंसा रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाए।
- मणिपुर में शांति स्थापित करने एवं नागरिको की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Advertisement..