शहर की प्रमुख व्यवसायिक संस्थाओं एवं रतलाम प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान रैली आयोजित 

शहर की प्रमुख व्यवसायिक संस्थाओं एवं रतलाम प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान रैली आयोजित 

D I T NEWS:-  रतलाम प्रशासन के साथ सयुक्त तत्वाधान में रतलाम की प्रमुख व्यवसायिक संस्थाएं के माध्यम से हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान हेतु रैली निकाल निवेदन किया गया l 

जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडिशनल एसपी एवं सीएसपी अभिनव कुमार के सानिध्य में रतलाम के मध्य चांदनी चौक से हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान संचालित किया गया जिसके तहत ४०० से अधिक व्यवसाययों ने रैली में भाग ले  व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने प्रतिष्ठानों में15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा लगाने हेतु निवेदन किया l

रैली में महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शहर के मध्य चांदनी चौक से रैली बजाज खाना ,कपड़ा मार्केट होती हुई घास बाजार चौमुखी पुल से वापस चांदनी चौक आई l करीब 200 से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा भेट कर 15 अगस्त के दिन प्रतिष्ठानों में तिरंगा लहराने हेतु निवेदन किया गया l इस अवसर पर उद्योगपति वरुण पोरवाल, अंकित खंडेलवाल, झमक भरगट,विशाल डांगी,संजय छाजेड़, रामबाबू शर्मा, अंकित सिसोदिया, सौरभ छाजेड़, राजेश काकरिया, कमल कटारिया, मुकुल दलाल मनोज सिंघावत, कीर्ति बडजात्या,प्रितेश मूणत, मनोज सिंगावत, हितेश सुराणा, प्रितेश गादिया,विनीत पिपाड़ा, दीपक भंसाली,नवदीप मूणत,विवेक अग्रवाल, राज लूनिया ,राजेश शर्मा, मांगीलाल भरगट, महेश सोनी, योगेश परमार आदि ने अखंड व्यापारी संघ रतलाम, सराफा एसोसियेशन रतलाम, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम संभाग,रोटरी क्लब रतलाम प्राइम,कम्युनिकेशन एसोसिएशन, जीव मैत्री परिवार, मावा व्यापारी एसोसियेशन आदि संस्थायो का प्रतिनिधित्व कर अपनी भागीदारी प्रदान करी l