ट्रेन में धमाका:- सात आतंकियों को फांसी की सजा एक को मिली उम्रकैद एक का पहले हो चुका एनकाउंटर

ट्रेन में धमाका:-  सात आतंकियों को फांसी की सजा एक को मिली उम्रकैद एक का पहले हो चुका एनकाउंटर

D I T NEWS :- 6 साल पहले शाजापुर के जबड़ी- पार्वती रेलवे स्टेशन पर खड़ी 59320 भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में मंगलवार को एनआईए कोर्ट में आईएसआईएस से जुड़े 7 आतंकियों को फांसी और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है विशेष जज  ने इन्हें 1 दिन पहले दोषी करार दिया था इस ब्लास्ट में  से कई यात्री घायल हुए थे जबकि कईयों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई थी.

दोषियों में मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल रॉकी को फांसी की सजा सुनाई गई। जबकि, मोहम्मद आतिफ ईरानी को उम्र कैद दी गई। एक आतंकी सैफुल्ला मुठभेड़ में मारा जा चुका है। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया था। NIA ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट में 9 आतंकियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन, विस्फोटक और हथियार जुटाने के आरोप लगाए थे और इनके सबूत भी दिए थे।

इन सभी पर लखनऊ समेत अन्य शहरों में बम विस्फोट करने के साथ ही कानपुर उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखने का भी आरोप है इन आरोपियों में मोहम्मद दानिश और सैयद मीर मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट में भी आरोपी है