दीपावली पर भी नहीं रुका जनसंपर्क का कारवां

दीपावली पर भी नहीं रुका जनसंपर्क का कारवां

दीपावली पर भी नहीं रुका जनसंपर्क का कारवां

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में बजरंग नगर अर्जुन नगर दिलीप नगर एवं राजीव नगर में फिर हुआ महाजनसंपर्क

D I T NEWS :- कांग्रेस पार्टी का निरंतर जनसंपर्क अभियान जारी है दिवाली के शुभ अवसर पर भी मतदाताओं से मुलाकात कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास, शहर महिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा वार्ड की वरिष्ठ नेता श्रीमती मंजू बाला गुर्जर,आयशा कुरैशी, अनीता बैरागी, भय्यू भाई, सरफराज भाई, सहित वार्ड के गफूर भाई नेताजी, हकीम भाई, अंसार भाई, जिया भाई लाइट वाले, मदन कुमार, राधेश्याम जी पांचाल, मुबारक भाई बस वाले, बद्री काका, बलराम जी गुर्जर, शाकिर कुरैशी, बलराम दास बैरागी, श्रीमती निर्मला सिसोदिया, तैयब चाचा, अशफाक भाई, श्रीमती मंजुला तिवारी, गोपाल तिवारी, रफीक भाई, रईस भाई, गफ्फार भाई, संतोष शर्मा, योगिता, निकिता, श्रीमती हेमलता गुर्जर, श्रीमती हीरामणि, दिव्या देवदा, सद्दाम छोटू, श्रीमती ललिता देवदा, सितारा आपा,  परवीन आपा, बिराज निनामा, सोनू राठौर, मदन कुमार, प्रेम कुमार, नजमा जी, केसर बाई, अमरी बाई, दुर्गा बाई, यशोदा बाई, विष्णु जी, पार्वती जी, लक्ष्मी जी एवम वार्ड के समस्त सक्रिय कार्यकर्ता ने बजरंग नगर अर्जुन नगर दिलीप नगर एवं राजीव नगर में जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री पारस सकलेचा दादा के पक्ष में मतदान करने एवम् अधिक से अधिक क्षेत्र वासियों कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की अपील की।