ट्रॉफी व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित हुए मेधावी विद्यार्थी....
News-ratlam-letestnews-hindinews-breaking-news-ratlamnews-ummidyuddhfoundation-medhavichhatra
रतलाम/ D I T NEWS :- उम्मीद यूथ फाउंडेशन की ओर से एम.पी. बोर्ड व सी. बी. एस. सी. बोर्ड के 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि के रूप में गोविंद काकानी, मदन सोनी, सैयद अमजद अली, हाजी यूनुस ताज़,जन वकालत के प्रकाश तंवर, जमील पटेल,शेख इरफानुद्दीन, इमरानुद्दीन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में आये अतिथियों का सम्मान फाउंडेशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा किया और विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र पधारे हुए अतिथियों द्वारा भेट किये गये। कार्यक्रम के दौरान द ग्लोबल स्कूल के ज़ुबेर क़ुरैशी ने विद्यार्थियों को करियर गाइडेन्स और मोटिवेशनल टिप्स दी। अतिथि गोविंद काकानी जी ने कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों से रक्तदान और एक एक पेड़ लगाने की अपील की तो इसपर उम्मीद युथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शैख़ वज़ीर उददीन ने उनसे अगला कार्यक्रम ब्लड डोनेशन कैप आयोजित करने का वादा किया। वही पधारे मदन सोनी ने उम्मीद युथ फाउंडेशन के प्रथम कार्यक्रम की सराहना करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सराहना की। पधारे अतिथि अमज़द अली ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने बच्चो के भविष्य को सवारने में एक अहम भूमिका निभाई।
वीडियोन्यूज़:-
कार्यक्रम में उम्मीद यूथ फाउंडेशन के शाहिद कुरैशी ने स्वागत भाषण दिया अध्यक्ष शैख़ वज़ीर ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोखर ने किया।
सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले में हुदा क़ुरैशी 91.8% गुरु रामदास, रिदा शैख़ 91.6% श्री जैन एकेडमी, नाज़िया 92.4% एम एल बी स्कूल, फ़लक शैख़ 92.2% रेल्वे हायर सेकंडरी को अंत मे समस्त अतिथियों ने सम्मानित किया।
वीडियोन्यूज़:-कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सदस्य अज़हर उद्दीन, ज़ुबेर उद्दीन, शाहिद कुरेशी, शैख़ इंजमाम, अमन कुरेशी, यासिर ताजा, इमरान हुसैन ने मुख्य भूमिका निभाई।
उम्मीद युथ फाउंडेशन के कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में द ग्लोबल अकैडमी, सिटी
वॉक शूज़,
न्यू कॉलेज़ फुटवियर, द न्यूज़ बिन रहे।
उम्मीद युथ फाउंडेशन का कार्य मुख्य रूप से समाज मे शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति पर ध्यान केंद्रित कर आगे भी समाज सुधार के क्षेत्र में निरंतर सार्थक प्रयास और काम करते रहना हैं, जिसमें जन भागीदारी और समाज सेवियो का सहयोग भी आवश्यक हैं।