जुआरियों पर रतलाम पुलिस का शिकंजा, कहीं मकान में से तो कहीं यात्री प्रतीक्षालय पर से ,देखें...कहां पर से कितने जुआरी पकड़ाए...?
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Ratlamsp-crimenews-ditnews
थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध की कार्यवाही
07 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा, 30750 रुपए किए जब्त
रतलाम/ D I T NEWS :- थाना डीडी नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा साई रेसीडेन्सी डीडीनगर में सुनील अग्रवाल के मकान कुछ लोगो द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतीया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने जुंए के अड्डे साई रेसिडेंसी डीडीनगर रतलाम में सुनील अग्रवाल के मकान पर दबिश देकर जुआ खेलते 07 आरोपी को पकड़ा। मौके से 104 ताश पत्ते, नगर्दी 30750 रु.जब्त किए। जिस पर अपराध क्रमांक 652/2024 धारा 3/4 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
1.जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौरसिया उम्र 47 वर्ष नि. अम्बिका नगर रतलाम
2.ओमप्रकाश पिता भंवरलाल सोनी उम्र 60 वर्ष नि. दीनदयाल नगर रतलाम
3.रईस खान पिता सलीम खान उम्र 33 वर्ष नि. उकाला रोड रतलाम
4.राजकुमार पिता बाबुलाल जैन उम्र 57 वर्ष नि. कोठारीवास रतलाम
5.गजराज पिता सोहनसिह सोलंकी उम्र 45 वर्ष नि. अमृतसागर रतलाम
6.शैलेन्द्र पिता शान्तिलाल नागौरी उम्र 55 वर्ष नि. तेजानगर रतलाम
7.गणपत पिता मदनलाल जी बघेरवानी उम्र 59 वर्ष नि. रामगढ चौमुखीपुल
8.सुनील अग्रवाल (फरार आरोपी)
सराहनीय भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक रविन्द्र डण्डोतिया, प्र.आर.नरेश बाबू, म.प्र.आर.332अर्चना, 599 आर.मकन, आर.519 बिलरसिंह,788 आर.दीपक, म.आर.617 कैलाशी कटारा,आर. आर. 565 बंकट शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
वहीं दूसरी जगह
यात्री प्रतिक्षालय परिसर सैलाना रोड़ बंजली में चल रहे अवैध जुआ पर थाना औ. क्षै. रतलाम की कार्यवाही
24 आरोपी गिरफ्तार, 01 आरोपी फरार, कुल 3 लाख 30 हजार रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा रतलाम शहर मे अवैध जुआ की संचालित गतिविधि में 24 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल जुआ रकम 3 लाख 30 हजार को पकडने मे बडी सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 31.08.2024 को मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर यात्री प्रतिक्षालय परिसर सैलाना रोड़ बंजली दबिश दी गयी जिसमें – आरोपी (01) सुरेश पिता भेरूलाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी सरवना थाना उन्हैल जिला उज्जैन (02) शाहरूख पिता मुख्तियार उम्र 29 साल निवासी खातीपुरा रतलाम (03) रूस्तम पिता उस्मान खान भाटी उम्र 45 वर्ष निवासी विरियाखेड़ी रतलाम (04) मदन पिता केशुराम माली उम्र 54 वर्ष निवासी बेड़ावन थाना उन्हैल (05) योगेन्द्र पिता रमेश जैन तखेचा उम्र 32 वर्ष निवासी झिरनिया थाना उन्हैल (06) सलीम पिता इलाहीवश शाह उम्र 46 साल निवासी सुभाषनगर रतलाम (07) रामगोपाल पिता देवनारायण राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी शीतलामाता के पास खाचरौद (08) कन्हैयालाल पिता रणछोड़ धाकड़ उम्र 40 वर्ष नि. लालबाई फुलबाई चौक खाचरौद (09) मकसुद पिता बाबु खान मुस. पठान उम्र 38 वर्ष निवासी मिल्लत नगर रतलाम (10) बालमुकुन्द पिता शम्भुलाल खारोल उम्र 43 साल निवासी अर्जुननगर रतलाम (11)ओमप्रकाश पिता नन्दराम धोबी उम्र 60 वर्ष निवासी तेजा कालोनी जैन मंदिर के पास रतलाम (12) वारिश पिता रसीद खान उम्र 48 वर्ष निवासी छत्रीपुरा रतलाम (13) मसुर खान पिता भुरे खान उम्र 55 वर्ष निवासी रहमत नगर रतलाम (14) कमलेश पिता संतोष राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी महात्मा गांधी मार्ग सैलाना (15) अक्षय पिता विनोद सुराना उम्र 30 वर्ष निवासी थावरिया बाजार रतलाम (16) युनुस अहमद पिता इसार अहमद उम्र 52 वर्ष निवासी बड़नगर जिला उज्जैन (17) मनोज पिता जगदीशचन्द्र जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सरवन थाना सरवन (18) लुकमान पिता ईसुब खान उम्र 33 वर्ष निवासी हाफुखेड़ी सांईनाथ कालोनी रोड़ खाचरौद (19) बाबू पिता रामेश्वर जी परिहार उम्र 52 वर्ष निवासी सैलाना (20) युसुफ पिता गफुर मुसलमान उम्र 48 वर्ष निवासी नागदा जिला रतलाम (21) अजय पिता गिरधारीलाल जी सेन उम्र 45 वर्ष निवासी बालाजी नगर रतलाम (22) सब्बीर पिता मम्मो शाह मुसलमान उम्र 45 साल निवासी जवाहर मार्ग नागदा जिला उज्जैन (23) सलीम पिता यासीन पटेल उम्र 42 साल निवासी 42, बिरलाग्राम ब्रिज नागदा (24) जगदीश पिता मांगीलाल पाटीदार उम्र 42 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग नागदा को गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू बाधवा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम थाना स्टेशन रोड़ रतलाम जो कि मुख्य आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़े गये सुरेश गुर्जर, शाहरूख खान, रूस्तम भाटी, मदन माली, योगेश जैन , सलीम शाह, रामगोपाल राठौर, कन्हैयालाल धाकड़, मकसूद खान ,बालमुकुन्द खारोल, ओमप्रकाश धोबी, वारिश खान, मंसुर खान, कमलेश राठौर, अक्षय सुराना, युनुस अहमद, मनोज जायसवाल, लुकमान खान, बाबु परिहार, युसुफ खान, अजय सेन, सब्बीर शाह, सलीम शाह व जगदीश पाटीदार के कब्जे से 52 तास के पत्ते व 3 लाख 30 हजार रूपये जप्त किये गये ।
इसमें इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना औद्योगिक क्षैत्र प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ,उनि. सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि अनुराग यादव (हाट चौकी प्रभारी) ,कार्य. प्र.आर. तेजसिंह (थाना बिलपांक), कार्य. प्र.आर. अमित त्यागी(थाना माणकचौक) , कार्य. प्र.आर. सुधीर (थाना माणकचौक) ,आरक्षक संजय सोनावा(थाना माणकचौक) , सउनि आई.एम. खान, सउनि अजमेर सिंह भुरिया, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती ,आरक्षक शंकर कटारा, आरक्षक महेन्द्र सिंह ,आर. रवि शिल्पकार व आर. अनिल भाभर का सराहनीय योगदान रहा ।