"हर घर तिरंगा अभियान" एवं "आजादी के रंग, खाकी के संग" अभियान के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा साइकिल से निकाली गई तिरंगा यात्रा
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Ratlampolice-tirangareli
रतलाम/ D I T NEWS :- इस वर्ष 15 अगस्त 2024 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। आजादी के इस महापर्व पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में देशभर में हर घर तिरंगा अभियान एवं आजादी के रंग खाकी के संग अभियान मनाया जा रहा है। श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना जी के निर्देशानुसार दिनांक 09 से 15 अगस्त तक आजादी के रंग खाकी के संग अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 12.08.2024 को को रतलाम पुलिस द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था।
दिनांक 13.08.24 को पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के कुशल मार्गदर्शन में में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रतलाम शहर मे साइकिल से तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया।
उक्त तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पुलिस लाइन रतलाम से श्री श्री राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा किया गया। उक्त यात्रा पुलिस लाइन रतलाम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर समापन किया गया, उक्त तिरंगा यात्रा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधोक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल राय, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल, शहर के सभी थाना प्रभारी, पुलिस लाईन रतलाम बल, स्कूल के बच्चे एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये ।