कोलकाता रेप कांड :- झाबुआ के अमन का रतलाम में अनोखे अंदाज में आंदोलन
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Kolkata
रतलाम/D I T NEWS :- कोलकाता रेप कांड के बाद पूरे देश में जहां एक और अलग-अलग तरीकों से आंदोलन हो रहे हैं तो वहीं झाबुआ जिले से आया हुआ एक आदिवासी युवक अमन अपने दो अन्य साथियों के साथ रतलाम के सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नीचे खड़ा होकर एक अलग तरीके से अपना विरोध जता रहा है। अमन ने अपने हाथ से कागज की शीट पर लिखा हुआ एक बैनर दोनों हाथों से उठा रखा है।
उसने बैनर पर ऊपर अंग्रेजी में लिखा है जस्टिस फॉर कोलकाता इसके पश्चात वह संदेश में लिखना है कि क्या फायदा ऐसी आजादी का जब जान बचाने वाला ही सुरक्षित नहीं। और अंत में अमन ने अंग्रेजी में इस बेनर के नीचे लिखा है यू आर नॉट अलोन सीस जस्टिस फॉर मौमिता।
अमन का विरोध करने का यह तरीका आसपास से निकल रहे लोगों को इसकी तरफ आकर्षित कर रहा है तथा लोग रुककर कर उसके बैनर को पढ़ रहे हैं।