वीर सावरकर मंच के लॉन्ग रजिस्टर का निशुल्क वितरण किया 

वीर सावरकर मंच के लॉन्ग रजिस्टर का निशुल्क वितरण किया 

विधायक काश्यप ने वीर सावरकर मंच के लॉन्ग रजिस्टर का निशुल्क वितरण किया 

रतलाम/(रईस खान) D I T NEWS :- वीर सावरकर मंच के तत्वावधान में शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने निशुल्क लॉन्ग रजिस्टर का वितरण किया | महापौर प्रहलाद पटेल भाजपा नेता मनोहर पोरवाल,जयवंत कोठारी, एमआईसी अध्यक्ष अक्षय संघवी राजू सोनी , समाजसेवी सोनू चोरड़िया, रामबाबू शर्मा, पार्षद रंजीत टांक, धर्मेंद्र रांका  ,हितेश कॉमरेड हीरा वर्मा उपस्थित रहे| 
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया|. तत्पश्चात अध्यक्ष प्रभु नेका एवं सचिव मधू शिरोडकर  ने अतिथियों का स्वागत किया| विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सावरकर संस्था के ऐसे कार्यो से  वीर सावरकर जी की जीवनी अमिट रहेगी| कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल ने "यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से..."


गीत गाकर बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं उन्हें स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक होना है और अपने मम्मी पापा को भी जागरूक करना है| 
वीर सावरकर संस्था अध्यक्ष प्रभु नेका ने स्वागत भाषण दिया | उन्होंने संस्था के मधु शिरोडकर को स्वच्छ भारत विभाग का जिला संयोजक बनने पर बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता मोदी जी का संकल्प है,  इसे सफलतापूर्वक निभाए| 
शुभम स्कूल की प्राचार्य रेखा त्रिवेदी ने  स्वच्छता का प्रजेंटेशन किया|  बच्चों द्वारा ऐसा उत्कर्ष प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र  जोशी ने किया | आभार मधु शिरोड़क. ने माना| कार्यक्रम में विक्रम लोहिया, अशोक पंचोली,सपना दुबे,मोहम्मद साहब, वाजिद खान , गोपाल उपाध्याय, अर्जुन नेका, अजय सुयल, शाहिद मीर आदि मौजूद रहे |