ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर का ग्राम मऊ में जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने किया ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ
ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर को मिल रहा जनता का समर्थन, हर मांग को पूरा करने का किया वादा
ग्राम मऊ में जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने किया ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ
रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम ग्रामीण विधानसभा सभा के भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी मथुरालाल डामर प्रतिदिन जनता के बीच जा कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है। वही मतदाताओं द्वारा उनका बड़े जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है। सोमवार को मथुरालाल डामर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा आदि पदाधिकारियों ने मऊ में रतलाम ग्रामीण कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
श्री डामर ने सोमवार को शबरी मंडल में जनसंपर्क किया। अम्बोदिया से जनसम्पर्क शुरू कर वे रेन होते हुए प्रकाश नगर पहुंचे, जहां हनुमान जी मंदिर पर मथुरालाल डामर को केले से तोला गया। यहां उन्होंने महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्या सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर समस्या का समाधान करेंगे। जनसंपर्क उमरथाना, रावदिया, खेड़ा, बावडिखेड़ा, पिपलोदी, टांडापाडा होते हुए छत्री पहुंचा। सभी गावों मे जनसंपर्क के दौरान मथुरालाल डामर का बड़ी संख्या मे स्वागत किया गया। हर गली मोहल्ले मे डामर का भव्य स्वागत किया गया। छत्री मे मथुरालाल डामर का बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। साफा बांध कर भी सम्मानित किया गया। छत्री से होते हुए रुंडाखेड़ी, भुवानिपाडा, इमलीपाडा होते हुए बिरमावल में जनसंपर्क यात्रा पहुंची। बिरमावल गांव मे जनसम्पर्क यात्रा का हर गली मोहल्ले में मतदाताओं द्वारा बड़ी धूमधाम के पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। बिरमावल में भी भाजपा चुनाव उपकार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। सोमवार को जनसंपर्क यात्रा मे जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला मंत्री पदमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, धराड मण्डल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, भारती पाटीदार, युवा मोर्चा शबरी मण्डल अध्यक्ष गौरव टांक, सरपंच जीतेन्द्र पंवार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
मंगलवार को श्री डामर नामली मण्डल मे जनसंपर्क करेंगे। वे बड़ोदा, मेवासा, कांडारवासा, सीखेड़ी होते हुए नामली पहुंचेंगे। नामली में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद घटवास, गुणावद, रुगनाथगढ़, तरखेड़ी, ग्वालखेड़ी, बरबोदना व सेमलिया गांव मे जनसंपर्क किया जायेगा।