कल 4 पंचायतों में होगा ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क, पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित से मिलकर लिया आशीर्वाद 

कल 4 पंचायतों में होगा ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क, पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित से मिलकर लिया आशीर्वाद 

कल 4 पंचायतों में होगा ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क, पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित से मिलकर लिया आशीर्वाद 

किसी भी कीमत पर नहीं हटेंगे पीछे, विपक्षी फैला रहे अफवाह डॉ. ओहरी

रतलाम/ D I T NEWS:- रतलाम ग्रामीण विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने कमर कस ली है। निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ. ओहरी का चौपाल बैठक के रूप में जनसंपर्क निरंतर जारी है। सोमवार को डॉ. ओहरी ने रतलाम के चर्चित लेखक, चिंतक व पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित से आशीर्वाद लेकर "बदलाव के लिए तैयार है हम" अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पुरोहित ने ओहरी को जीत का आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी। कल मंगलवार से "बदलाव के लिए तैयार है हम" अभियान के अंतर्गत डॉ. ओहरी अपने समर्थकों के साथ 4 पंचायतों में जनसपंर्क करेंगे। जिसमें राजपुरा, सरवनी खुर्द, बिबड़ोद, रामपुरिया व पलसोड़ी में चौपाल बैठक आयोजित होगी। 

डॉ. अभय ओहरी ने बताया कि इस बार ग्रामीण की जनता बदलाव चाहती है। ग्रामीण का हर व्यक्ति ना भाजपा को पसंद करता है और ना ही कांग्रेस को। विपक्षी दलों द्वारा एक नई अफवाह को जन्म दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण की भोली भाली जनता को बरगलाया जा सके।
विपक्षी दल के लोग कान खोलकर सुन ले की मेरे द्वारा किसी भी कीमत पर नामांकन फार्म वापस नहीं लिया जाएगा। चुनावी मैदान से अब हम पीछे नहीं हटेंगे और जनता का हमें पूरा समर्थन है। इस बार पूरा विश्वास है कि जनता अपना आशीर्वाद देकर हमारी विजयी सुनिश्चित करेगी।