शहर कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो के अभियान के लिए बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी जनवरी माह से कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया जाएगा इस अभियान के संदर्भ में आज रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रतलाम जिले के प्रभारी श्री अमिताभ मंडलोई एवं मध्य प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरडिया एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के उपस्थिति मे आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अमिताभ मंडलोई जी ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है आम जनमानस का उसे बहुत समर्थन मिल रहा है इसी कड़ी में संगठन आगामी जनवरी माह से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर संगठन को मजबूत करना एवं भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलने का कार्य करेगी साथ ही संगठन को ब्लॉक स्तर मंडलम स्तर और बूथ स्तर पर मजबूत बनाना है इस अवसर पर श्री अजय चौरडिया ने संगठन को मजबूत करने की बात कही बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने रतलाम शहर कांग्रेस की गतिविधियों के बारे में बताया एवं आगामी दिनों में हम संगठन और किस प्रकार मजबूत करें उसकी रणनीति बताई इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, यास्मिन शेरानी रजनीकांत व्यास ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, विजय सिंह चौहान, निलेश शर्मा ,सय्यद वसुद जैदी, कुसुम चाहर, मंसूर अली पाटोदी, वहीद शेरानी , नासिर कुरेशी , राकेश झालानी, हितेश पैमाल, शैलेंद्र सिंह अठाना, ने बैठक को संबोधित किया! इस अवसर पर पार्षद कविता महावर ,नीलोफर खान, मीनाक्षी सेन , केसर भाई , रजिया मंसूरी, शांतू गवली , जितेंद्र हाड़ा, मनीषा व्यास, केशर बाई, ताज बनो, मुमताज खान , आरिफ कछवाह, सविता परिहार, राधा प्रजापति, आयेशा कुरेशी, शानू शाह, जितेंद्र गोयल, विजय भाटी, रोहित मीणा, सुमित यादव, शाकिर हुसैन मंसूरी, शेलेन्द्र सिंह अठाना, शाबीर हुसैन, भरत सेन, सुनील मिश्रा, मांगीलाल जैन, मनोज खोईवाल, कमला गोमे, साजिद कुरेशी, यूसुफ शाह, इकरार चौधरी, राजू डोडियार, शाकिर अंसारी, हिम्मत जैथवार, इक्का बेलूत, नोशाद कुरेशी, शाकिर खान, हरविंदर सिंह नादर, नर सिंह, जीवन पांचाल, राकेश आचार्य, जितेंद्र पडियार मिर्ची,मुकेश सोलंकी , चंद्र प्रकाश पुरोहित, रमेश पोरवाल, रमेश शर्मा, शैतान कसेरा, भेरूलाल राठौड़, सारिका कसेरा, विशाल डांगी , बच्चा खान , रोहित शर्मा, पियूष बाफना, वीरेंद्र प्रताप सिंह, किशन दा, राजकुमार जैन लाला, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन श्री विनोद मामा ने किया