विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा – सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे
D I T NEWS:- रतलाम दिनांक 30 मई 2023 । रतलाम जिले में तम्बाकू निषेध पखवाडा का आयोजन 31 मई से 15 जून तक किया जाएगा । इस वर्ष की थीम ‘’ WE NEED FOOD NOT TOBACCO ‘’ निर्धारित की गई है । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन प्रात: 8:30 बजे से महाराजा सज्जनसिंह की प्रतिमा के पास दो बत्ती चौराहा के पास से न्यू रोड होते हुए जिला चिकित्सालय तक किया जाएगा । के तम्बाकू के उपयोग से कैंसर , हाई ब्ल्ड प्रेशर , स्ट्रेाक , नपुंसकता सहित कई स्वास्थ्य समस्याऐं हो सकती हैं इसलिए तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौहान ने बताया कि तम्बाकू छोडने के लिए तम्बाकूयुक्त पदार्थों को अपने आसपास से हटा दें , सुबह टहलनें जाऐं और ऐसे लागों के साथ रहें जो आपकी तम्बाकू की आदत छोडने में मदद करें । । धुम्रपान छोडने के 20 मिनिट बाद रक्तचाप सामान्य हो जाता है , कुछ ही दिनों में शरीर में निकोटिन की मात्रा कम हो जाती है । 12 महीनों में ह्रदय रोग का खतरा आधा रह जाता है । बीडी सिगरेट का हर कश जानलेवा है इसलिए तम्बाकू आज ही छोडें । टोल फ्री नंबर 1800112356 पर कॉल करके परामर्श प्राप्त करें । उल्लेखनीय है कि कोटपा कानून की धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 200 रूपये तक का जुर्माना करने का प्रावधान है । धारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध है । धारा 6 (अ) के अनुसार अवयस्कों को तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध है । धारा 6 (ब) के अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध है । धारा 7 के अनुसार सभी तम्बाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य संबंधी विर्नीदिष्ट चेतावनी अनिवार्य रूप से अंकित होना प्रावधानित है । नशा मुक्ति के लिए परामर्श सेवाऐं प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 अथवा 08046110007 पर संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक डॉ. निर्मल जैन से संपर्क कर निशुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त कर सकते हैं ।