फसल नुकसानी सर्वे के लिए विधायक दिलीप मकवाना के निर्देश पर प्रशासनिक अमला पहुंचा खेतों में

फसल नुकसानी सर्वे के लिए विधायक दिलीप मकवाना के निर्देश पर प्रशासनिक अमला पहुंचा खेतों में

फसल नुकसानी सर्वे के लिए विधायक दिलीप मकवाना के निर्देश पर प्रशासनिक अमला पहुंचा खेतों मे

रतलाम/ D I T NEWS :-  रतलाम जिले में सोमवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीण अंचल के दर्जनों गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों की शिकायत विधायक दिलीप मकवाना के पास पहुंचने पर उनके द्वारा तत्काल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा की। इसके बाद प्रशासनिक अमला मंगलवार सुबह से ही सर्वे के लिए खेतों में पहुंच गया।

विधायक श्री मकवाना ने बताया कि ओला वृष्टि से रतलाम के समीप कालूखेडी गांव में गेहूं, चना, लहसुन और प्याज की फसलों में भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अतिरिक्त अन्य गांव में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने उन्हे बताया कि दोपहर के बाद शाम 4 बजे नींबू के आकार के ओले गिरे। अचानक बर्फ के रूप में आसमानी आफत से किसानों की अच्छी फसल की उम्मीद टूट गई है। जब किसान फसल का नुकसान देखने खेतों पर पहुंचे तो अधिकांश फसल चौपट हो गई। फसल को इस हालत में देख किसानों के आखों में आंसू आने लग गए।

विधायक जी मकवाना ने बताया कि किसानों से चर्चा के बाद तत्काल उनके द्वारा कलेक्टर से चर्चा की गई और उसके बाद मंगलवार को प्रशासनिक अमला खेतों में पहुंचकर फसलों में हुए नुकसान का जायजा ले रहा है। फसलों में भी नुकसानी का आकलन करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, विधायक प्रतिनिधी धर्मेद्र पाटीदार द्वारा सर्वे करके और नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारी को फसलों में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। उपयुक्त जानकारी योगेश मालवीय द्वारा दी गई।