पहले चरण में 32 विद्यार्थियों का चयन

पहले चरण में 32 विद्यार्थियों का चयन

राॅयल कालेज के जाॅब प्लेसमेंट पखवाड़े के पहले चरण में 32 विद्यार्थियों का चयन।

रतलाम/D I T NEWS :-  रॉयल कॉलेज, रतलाम में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट पखवाड़े के पहले चरण में विभिन्न कंपनियों के लिये एमबीए, बीबीए, बीकॉम एवं बीएससी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स हेतु कैंपस आयोजित किया गया।
 
इस आयोजन में रतलाम जिले एवंम जिले से बाहर की विभिन्न संस्थानों/उद्योगों ने साक्षात्कार के माध्यम से कुल 32 विद्यार्थियों का चयन किया। जिन संस्थानों ने विद्यार्थियों का चयन किया उसमें, एस.बी.आई. लाइफ इंशोरेंस, जी.डी. अंकलेसरिया,  गोल्डन केमिकल एजेंसी नागदा, डीसी ज्वेलर्स, प्रभा फाइनेंस, पुनीत एंटरप्राइजेज आदि प्रमुख है।

इस आशय की जानकारी देते हुये, संस्था के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर डाॅं. अमित शर्मा ने बताया कि जाॅब प्लेसमेंट पखवाड़ा 15 दिनों तक चलेगा तथा 4 चरणों में विद्यार्थियों को जाॅब के लिये अवसर प्रदान होंगे तथा जाॅब प्लेसमेंट पखवाड़े में रतलाम व दुसरे शहरों की कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन करेगी।
 
डाॅं. अमित शर्मा ने बताया कि, राॅयल कालेज जाॅब प्लेसमेंट पखवाड़ा के प्रथम चरण में विद्यार्थियों को 3 लाख तक का पैकेज उपलब्ध हुआ।

राॅयल कालेज के जाॅब प्लेसमेंट पखवाड़े के प्रथम चरण में जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है, उनमें उर्वशी सुराना, पीहू जैन, रिया अग्रवाल, मनीष जैन, रमन गोयल, हर्ष पटेल, शेखर व्यास, रितिक पाटीदार, चंचल पाटीदार, राहुल कुमावत, पंकज संघवी, योगेन्द्र सिंह पंवार, रीना नागर, श्रैयांष जैन, निधि चैहान, लवीना जैन, मोहित मनानिया, तबरेज हुसैन, अंकित नाटला, अजीम खिलजी, हितेंद्र जाजोरिया, नूपुर कुमार, कृतिका सिसोदिया, चिराग जायसवाल, विशाल पडियार, मो. अशरफ, शरद नामदेव, संदीप पाटीदार, सबा मंसूरी, खुशबू पाटीदार, शादाब हुसैन, कृतिका सिसोदिया शामिल है। 

इस पखवाड़े को सफल बनाने एवं विद्यार्थियों को साक्षात्कार का प्रशिक्षण देकर तैयार करने में संस्था के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, प्रो. स्नेहा चैरसिया, प्रो. कपिल कैरोल, प्रो. संजीत परिहार, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. योगिता दासवानी का सराहनीय सहयोग रहा। 

विद्यार्थियों को इस चयन एवं उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्री प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅं उबेद अफजल एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि, आगामी चरणों में रोजगार देने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों को राॅयल केम्पस में बुलाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इनमें चयन करवाया जावेगा।