रतलाम में बना मुहर्रम पर्व हर्षौल्लास के साथ....
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews#RatlamMuharram-Muharramparv
रतलाम/ D I T NEWS :- मोहर्रम की दसवी तारीख यौमे आशुरा पर बुधवार रात झिलमिलाती रोशनी से सजे ताजियों का कारवां शहर में निकला। रात 11 बजे के बाद ताजिये इमामबाड़ा से बाहर आकर खड़े हुए। रिमझिम बारिश के बीच ताजियों को देखने बड़ी संख्या में समाजजन आए
मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम परंपरागत रूप से मनाया गया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। शहर के हाट रोड ,काजीपुरा, मोचीपुरा, नाहरपुरा अंडा गली , अशोक नगर आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रात 11 से 12 बजे के बाद ताजिये अपने-अपने स्थान से बाहर आए। शहीद चौक से लेकर हाट की चौकी तक जगह-जगह पर समाजजनों व संगठनों ने शरबत की स्टॉले लगाकर समाजजनों को स्वागत किया। इस क्षेत्र में पूरा मेले जैसे नजारा था।
मोचीपुरा व काजीपुरा में बड़ी संख्या में समाजजन ताजियों के सामने अपनी मन्नत मांगते नजर आए। ताजियों के आगे अखाड़ों पर करतब दिखाया गया। सबिल कमेटी द्वारा जगह-जगह पर अखाडे में करतब दिखाने वालों का स्वागत किया गया वही विशेष तोर पर छोटी-छोटी बच्चियों ने हिजाब पहनकर अखाड़े में अपना करतब दिखाया ! मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाया जाए इसलिए जगह-जगह पर प्रशासन अलर्ट रहा इसके अलावा हर क्षेत्र में पुलिस जवान तैनात रहे !
वीडियो न्यूज़ :-